रिलायंस ने गुजरात में FMCG ब्रांड 'इंडिपेंडेंस' किया पेश, पूरे देशभर में लाने की है योजना
आरआरवीएल की निदेशक ईशा अंबानी ने 29 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आमसभा के दौरान अपना एफएमसीजी कारोबार शुरू करने की घोषणा की थी, जिसके बाद यह पेशकश की गई है। कंपनी ने बयान में कहा कि ‘इंडिपेंडेंस’ ब्रांड के तहत कंपनी कई श्रेणियों के उत्पादों की एक श्रृंखला पेश करेगी। इसमें रोजाना इस्तेमाल वाला अनाज, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ और अन्य दैनिक उपभोग की वस्तुएं शामिल हैं।
रिलायंस ने गुजरात में FMCG ब्रांड 'इंडिपेंडेंस' किया पेश
रिलायंस रिटेल ने बृहस्पतिवार को गुजरात में रोजमर्रा के उपभोग वाली वस्तुओं (FMCG) का ब्रांड ‘इंडिपेंडेंस’ पेश करने की घोषणा की। कंपनी ने इस ब्रांड को राष्ट्रीय स्तर पर पेश करने की योजना बनाई है। इस ब्रांड को देश की प्रमुख खुदरा फर्म रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ( RRVL) की अनुषंगी कंपनी और एफएमसीजी इकाई रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड द्वारा पेश किया गया है।
आरआरवीएल की निदेशक ईशा अंबानी ने 29 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आमसभा के दौरान अपना एफएमसीजी कारोबार शुरू करने की घोषणा की थी, जिसके बाद यह पेशकश की गई है। कंपनी ने बयान में कहा कि ‘इंडिपेंडेंस’ ब्रांड के तहत कंपनी कई श्रेणियों के उत्पादों की एक श्रृंखला पेश करेगी। इसमें रोजाना इस्तेमाल वाला अनाज, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ और अन्य दैनिक उपभोग की वस्तुएं शामिल हैं।
कंपनी अपने एफएमसीजी व्यवसाय में उत्कृष्टता लाने के लिए गुजरात को ‘गो-टू-मार्केट’ राज्य के रूप में विकसित करने की भी योजना बना रही है। इसके बाद इस ब्रांड को पूरे देश में पेश किया जाएगा। बयान के मुताबिक, ईशा अंबानी ने कहा कि एफएमसीजी ब्रांड के तहत खाद्य तेल, दालें, अनाज, पैकेटबंद खाद्य पदार्थ और अन्य दैनिक जरूरत के उत्पादों सहित किफायती उत्पादों की पेशकश की जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह ब्रांड भारतीय जरूरतों के लिए सही मायने में एक भारतीय समाधान है, जिससे एक भावनात्मक लगाव पैदा होता है। कंपनी आने वाले महीनों में पूरे गुजरात में एफएमसीजी खुदरा विक्रेताओं तक पहुंचने की योजना बना रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited