Reliance-Elephant House Deal: श्रीलंकाई ब्रांड की ड्रिंक बेचेगी रिलायंस, कोका-कोला और पेप्सी को टक्कर देने में मिलेगी मदद

Reliance-Elephant House Deal: रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की एफएमसीजी सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) ने भारत में एलिफेंट हाउस ब्रांड के बेवरेजेज प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग और डिस्ट्रिब्यूशन के लिए नयी डील की है।

रिलायंस-एलिफेंट हाउस डील

मुख्य बातें
  • श्रीलंकाई ब्रांड की ड्रिंक बेचेगी रिलायंस
  • एलिफेंट हाउस से साथ की डील
  • कोका-कोला और पेप्सी को टक्कर देने में मिलेगी मदद

Reliance-Elephant House Deal: रिलायंस इंडस्ट्रीज की एफएमसीजी यूनिट ने श्रीलंका के एलिफेंट हाउस के साथ एक डील की है। भारत में एलिफेंट हाउस ब्रांड को लॉन्च करने के लिए कंपनी ने श्रीलंका के इस बेवरेज पावरहाउस के साथ पार्टनरशिप की है, जिससे भारत में रिलायंस को कोका-कोला और पेप्सी से मुकाबले करने में मदद मिलेगी। बेवरेज मार्केट में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए इससे पहले रिलायंस ने 70 के दशक की कैंपा (Campa) को खरीदा था।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें -
संबंधित खबरें
End Of Feed