Reliance Industries: रिलायंस ने मांगा केजी ब्लॉक के कच्चे तेल के लिए प्रीमियम, देना होगा 3.5 डॉलर प्रति बैरल

Reliance Industries: निविदा दस्तावेज में कहा गया है कि बोलीदाताओं को इस कीमत के ऊपर प्रीमियम के बारे में बताना होगा। बोनी लाइट की कीमत इस समय 73.5 डॉलर प्रति बैरल है। कंपनी ने कहा कि इसमें 1.5 डॉलर प्रति बैरल के समग्र प्रीमियम को जोड़ा जाएगा, जो गुणवत्ता अंतर को दर्शाता है।

रिलायंस ने मांगा प्रीमियम

मुख्य बातें
  • रिलायंस ने मांगा प्रीमियम
  • केजी ब्लॉक के लिए होगा प्रीमियम
  • 3.5 डॉलर प्रति बैरल का है प्रीमियम

Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड पूर्वी अपतटीय केजी-डी6 ब्लॉक से उत्पादित कच्चे तेल के लिए अंतरराष्ट्रीय मानक पर कम से कम 3.5 डॉलर प्रति बैरल का प्रीमियम मांग रही है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। रिलायंस और ब्रिटेन की उसकी साझेदार बीपी ने अप्रैल, 2025 से फरवरी, 2026 तक हर महीने 17,600 बैरल (2,800 किलोलीटर) कच्चे तेल की बिक्री के लिए घरेलू रिफाइनर से बोलियां मांगी हैं। कच्चे तेल की कीमत नाइजीरिया के ‘बोनी लाइट’ दर्जे के कच्चे तेल की दैनिक औसत कीमत में 1.5 डॉलर प्रति बैरल गुणवत्ता प्रीमियम को जोड़कर तय की गई है।

ये भी पढ़ें -

प्रीमियम के बारे में बताना होगा

निविदा दस्तावेज में कहा गया है कि बोलीदाताओं को इस कीमत के ऊपर प्रीमियम के बारे में बताना होगा। बोनी लाइट की कीमत इस समय 73.5 डॉलर प्रति बैरल है। कंपनी ने कहा कि इसमें 1.5 डॉलर प्रति बैरल के समग्र प्रीमियम को जोड़ा जाएगा, जो गुणवत्ता अंतर को दर्शाता है।

End Of Feed