मुकेश अंबानी का नया अवतार, 2.0 वर्जन में तेल नहीं डाटा कराएगा असल कमाई

Mukesh Ambani 2.0 Version And Future Plan:मुकेश अंबानी ने अपने तीनों बच्चों न्यू एज बिजनेस की कमान सौंप दी है। जिससे फ्यूचर में उसे वह आगे बढ़ाए। आकाश अंबानी जहां Jio के जरिए टेलीकॉम सेक्टर पर फोकस कर रहे हैं। वहीं ईशा अंबानी रिटेल बिजनेस की कमान संभाल रही हैं। जबकि अनंत आबानी ने न्यू एनर्जी बिजनेस पर फोकस कर रहे हैं।

MUKESH AMBANI FUTURE PLAN
Mukesh Ambani 2.0 Version And Future Plan:समझदार बिजनेसमैन वो है जो पहले से फ्यूचर को भांप ले और उस हिसाब से अपने कारोबार का डायरेक्शन बदल दे। दुनिया के सभी बिजनेस स्कूल में ये बात किसी न किसी रूप में जरूर सिखाई जाती है। और ऐसा ही कुछ इस समय एशिया के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी की प्लानिंग और एक्जीक्यूशन में दिख रहा है। मुकेश अंबानी साल 2019 में अपने द्वारा कही गई उस बात को अब मूर्त रूप देने में लगे हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि अब डाटा ही नया ऑयल है। अंबानी के कहने का मतलब यह था कि जैसे तेल यानी ऑयल ने ओद्योगिक क्रांति से लेकर 20 वीं सदी में सबसे ज्यादा कमाई कराई है, वैसा ही अब डाटा के जरिए होगा। मुकेश अंबानी जिस तरह रिलांयस ग्रुप को नई पहचान दे रहे हैं, उससे साफ है कि अब दुनिया बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का नया अवतार देखेगी, जो मुकेश अंबानी 2.0 होगा।
संबंधित खबरें

जियो फाइनेंशियल को दी नई पहचान

संबंधित खबरें
इसी कड़ी में मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का डीमर्जर कर दिया है। अब नई कंपनी लोन बाजार में फोकस करेगी। इसको लेकर अंबानी का यह बयान भी आया है कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज फाइनेंशियल इन्क्लूजन पर जोर देगी। यानी कंपनी का ऐसे लोगों पर फोकस रहेगा जो अभी भी बैंकिंग सेक्टर का पूरी तरह से फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। यानी लोन आदि की सुविधाएं ऐसे लोगों को आसानी से मिलेंगी।
संबंधित खबरें
End Of Feed