ओडिशा ट्रेन हादसे पर रिलायंस फाउंडेशन की बड़ी घोषणा, प्रभावित परिवारों को देगा मुफ्त राशन और नौकरी

रिलायंस फाउंडेशन जियो-बीपी नेटवर्क के माध्यम से घटना की वजह से राहत कार्य में लगी एंबुलेंस को मुफ्त ईंधन ,साथ ही साथ घायलों को मुफ्त दवाएं और अस्पताल में भर्ती घायलों के लिए निशुल्क उपचार मुहैया कराएगा।

reliance foundation odisha train accident

रिलायंस फाउंडेशन ओडिशा ट्रेन हादसे से प्रभावित परिवारों को मुफ्त राशन, नौकरी प्रदान करेगा (फोटो- foundationRIL)

तस्वीर साभार : PTI

रिलायंस ग्रुप के रिलायंस फाउंडेशन ने ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे से प्रभावित लोगों के लिए सोमवार को कई राहत उपायों की घोषणा की। इन उपायों में प्रभावित परिवारों को छह महीने तक मुफ्त राशन और जरूरत पड़ने पर मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देना शामिल है।

ये भी पढ़ें- ओडिशा रेल हादसे से दुखी गौतम अडाणी ने बढ़ाए मदद के हाथ, मृतकों के बच्चों को लेकर किया बड़ा ऐलान

क्या-क्या सुविधाएं देगा

फाउंडेशन जियो-बीपी नेटवर्क के माध्यम से घटना की वजह से राहत कार्य में लगी एंबुलेंस को मुफ्त ईंधन ,साथ ही साथ घायलों को मुफ्त दवाएं और अस्पताल में भर्ती घायलों के लिए निशुल्क उपचार मुहैया कराएगा। फाउंडेशन ने एक बयान में कहा कि रिलायंस स्टोर्स के माध्यम से प्रभावित परिवारों को अगले छह महीनों के लिए आटा, चीनी, दाल, चावल, नमक और खाद्य तेल की आपूर्ति की जाएगी।

नीता अंबानी ने क्या कहा

फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा- "हम त्रासदी के कारण हुई पीड़ा को कम नहीं कर सकते मगर हम शोक संतप्त परिवारों को जीवन में फिर से खड़े होने और भविष्य के लिए तैयार करने में उनकी मदद करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। हम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से प्रभावित लोगों को अपना अटूट समर्थन देने के लिए 10 सूत्री कार्यक्रम की घोषणा कर रहे हैं।"

रोजगार भी देगा

फाउंडेशन जरूरत पड़ने पर मृतक के परिवार के एक सदस्य को जियो और रिलायंस रिटेल के जरिए रोजगार के अवसर मुहैया कराएगा। वह भावनात्मक और मनोसामाजिक मदद के लिए परामर्श सेवाएं भी देगा तथा हादसे की वजह से विकलांग हुए लोगों की मदद करेगा और उन्हें व्हीलचेयर और कृत्रिम अंगों की सहायता प्रदान करेगा। फाउंडेशन दुर्घटना से प्रभावित ग्रामीण परिवारों को वैकल्पिक आजीविका सहायता के तहत गाय, भैंस, बकरी और मुर्गे जैसा पशुधन भी प्रदान करेगा। साथ ही, उन महिलाओं के लिए माइक्रो फाइनेंस और प्रशिक्षण के अवसर प्रदान किए जाएंगे, जिन्होंने अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य को खो दिया है।

बयान में कहा गया है कि शोकग्रस्त परिवार के सदस्य को एक साल के लिए मुफ्त मोबाइल कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited