Reliance-Disney Merger: चैनल ट्रांसफर के लिए रिलायंस को मिली सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की मंजूरी, यहां पढ़ें डिटेल

Reliance-Disney Merger: अगस्त में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने RIL-डिज्नी विलय को हरी झंडी दिखा दी थी। 70,000 करोड़ रुपये की इस डील से मीडिया जगत की एक बड़ी कंपनी बनने की उम्मीद है, जिसमें RIL, वायाकॉम18 मीडिया, डिजिटल18 मीडिया, स्टार इंडिया और स्टार टेलीविजन का विलय शामिल है।

रिलायंस-डिज्नी विलय

मुख्य बातें
  • Reliance-Disney विलय पर अपडेट
  • रिलायंस को मिली IB Ministry की मंजूरी
  • चैनल ट्रांसफर के लिए मिली मंजूरी

Reliance-Disney Merger: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शनिवार को रिलायंस को चैनलों के ट्रांसफर के लिए मंजूरी दे दी। नॉन-न्यूज और करेंट अफेयर्स से जुड़े टीवी चैनलों से संबंधित लाइसेंस के ट्रांसफर के लिए मंजूरी दी गई। वायाकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के पास मौजूद चैनलों को स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में ट्रांसफर किया जाएगा। ये मर्जर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की शर्तों के अधीन है। बता दें कि वायाकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के चैनलों को स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के फेवर में ट्रांसफर किया जाएगा,
ये भी पढ़ें -

हो गया बड़ा ऐलान

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया है कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार ने 27 सितंबर 2024 के अपने आदेश के तहत, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की शर्तों के अधीन, स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में वायाकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रखे गए नॉन-न्यूज और करेंट अफेयर्स के टीवी चैनलों से संबंधित लाइसेंसों के हस्तांतरण के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।"
End Of Feed