Reliance Industries: रिलायंस ने डुबाए सवा 4 लाख करोड़, अब रिटेल और टेलीकॉम बिजनेस की लिस्टिंग का इंतजार

Reliance Industries Market Capital: इस साल रिलायंस का शेयर काफी हद तक स्थिर रहा है। बेंचमार्क एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स से इसने काफी कमजोर प्रदर्शन किया है। वैसे इस समय भारतीय बाजार विदेशी निवेशकों की तरफ से हो रही बिकवाली और इनकम ग्रोथ में कमी का दबाव महसूस कर रहे हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट कैपिटल घटी

मुख्य बातें
  • रिलयांस ने कराया नुकसान
  • जुलाई से अब तक 4.25 लाख करोड़ डूबे
  • रिटेल-टेलीकॉम बिजनेस की लिस्टिंग का इंतजार

Reliance Industries Market Capital: मार्केट कैपिटल के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है। इस साल जुलाई में इसकी मार्केट कैपिटल अपने टॉप लेवल पर पहुंच गई थी। उसके बाद से इसकी मार्केट कैपिटल लगभग 50 अरब डॉलर (4.21 लाख करोड़ रु) घटी है। अरबपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिफाइनिंग से लेकर रिटेल सेक्टर तक की दिग्गज कंपनी घटती इनकम और सुस्त होती आर्थिक स्थिति से जूझ रही है, जिसका इसके शेयर के परफॉर्मेंस पर भारी असर पड़ा है।

ये भी पढ़ें -

Nifty से भी कमजोर प्रदर्शन

इस साल रिलायंस का शेयर काफी हद तक स्थिर रहा है। बेंचमार्क एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स से इसने काफी कमजोर प्रदर्शन किया है। वैसे इस समय भारतीय बाजार विदेशी निवेशकों की तरफ से हो रही बिकवाली और इनकम ग्रोथ में कमी का दबाव महसूस कर रहे हैं, मगर फिर भी एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 2024 में एशिया के टॉप परफॉर्मिंग इंडेक्स में से एक बना हुआ है।

End Of Feed