रिलायंस इंडस्ट्रीज का दूसरी तिमाही में प्रॉफिट 27 फीसदी और जियो का 12 फीसदी बढ़ा

Reliance Industries results 2023: कंपनी का शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर, 2023 तिमाही में सालाना आधार पर 27.3 प्रतिशत बढ़कर 17,394 करोड़ रुपये या 25.71 रुपये प्रति शेयर रहा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड

Reliance Industries results 2023: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 27 प्रतिशत उछाल के साथ 17,394 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि तेल तथा गैस कारोबार से आय में उछाल आया और फैशन-जीवनशैली खंड के साथ ही किराना और ई-कॉमर्स में वृद्धि के कारण भी राजस्व बढ़ा।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसका शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर, 2023 तिमाही में सालाना आधार पर 27.3 प्रतिशत बढ़कर 17,394 करोड़ रुपये या 25.71 रुपये प्रति शेयर रहा। यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,656 करोड़ रुपये या 19.92 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी ने बताया कि उसकी परिचालन आय 2.34 लाख करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रही।

रिलायंस जियो का दूसरी तिमाही में प्रॉफिट 12 प्रतिशत बढ़ा

दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ करीब 12 प्रतिशत बढ़कर 5,058 करोड़ रुपये रहा। रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 4,518 करोड़ रुपये रहा था। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की परिचालन आय 9.8 प्रतिशत बढ़कर 24,750 करोड़ रुपये हो गई।

End Of Feed