हैरान कर देगी रिलायंस की डेली इनकम,मुकेश अंबानी हर रोज खरीद लें 3 करोड़ वाली 55 मर्सडीज

Mukesh Ambani Daily Income and RIL Profit:रिलायंस इंडस्ट्रीज के सालाना 66,702 करोड़ रुपये की शुद्ध कमाई का मतलब है कि कंपनी को हर महीने 5558.5 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। और उसे डेली आधार पर देखा जाय तो रोजाना कंपनी को 182.74 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है।

रिलयांस इंडस्ट्रीज को 66,702 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है।

Mukesh Ambani Daily Income and RIL Profit: मुकेश अंबानी की अगुआई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज को वित्त वर्ष 2022-23 में रिकॉर्ड मुनाफा हुआ है। कंपनी को इस दौरान 66,702 करोड़ रुपये का शुद्ध प्रॉफिट हुआ है।जो उसका अब तक का सर्वाधिक प्रॉफिट है। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 10 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया। रिलायंस की इस कमाई को अगर हर रोज की कमाई के आधार पर देखा जाय तो कंपनी को हर रोज 182 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। जिसका सीधे श्रेय मुकेश अंबानी की लीडरशिप को जाता है।

संबंधित खबरें

मुकेश अंबानी खरीद लें हर रोज 55 मर्सडीज

संबंधित खबरें

रिलायंस इंडस्ट्रीज के सालाना 66,702 करोड़ रुपये की शुद्ध कमाई का मतलब है कि कंपनी को हर महीने 5558.5 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। और उसे डेली आधार पर देखा जाय तो रोजाना कंपनी को 182.74 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। और इस आधार पर मुकेश अंबानी चाहे तो मर्सडीज जैसी लग्जरी कार जिसके टॉप मॉडलों में से एक Mercedes Benz AMG GT63SE की वह रोज 55 मर्सडीज खरीद सकते हैं। यहां पर Mercedes Benz AMG GT63SE के एक्स शोरुम कीमत (3.30 करोड़) के आधार पर तुलनी की गई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed