Paytm,बजाज फाइनेंस का क्या होगा ? फाइनेंशियल सेक्टर में धमाका करने को तैयार मुकेश अंबानी

Reliance Industries Demerger Plan: कैश रिच कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज जब पूरी तैयारी से फाइनेंशियल सेक्टर में उतरेगी, तो जाहिर है कि वह बड़े प्लान को अमल में लाएगी। ऐसे में जिस तरह Reliance Jio ने टेलिकॉम सेक्टर में तहलका मचाया,वैसा ही कुछ फाइनेंशियल सेक्टर में हो सकता है।

Mukesh Ambani Reliance Demerger Plan.

Reliance Industries Demerger Plan: मुकेश अंबानी ऑयल और टेलिकॉम सेक्टर में धमाका करने के बाद अब फाइनेंशियल सेक्टर में बड़े प्लान के साथ आ रहे हैं। इस बार वह Paytm, बजाज फाइनेंस जैसी कंपियों को टक्कर देने की तैयारी में हैं। असल में मार्केट कैपिटल के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने अपनी फाइनेंशियल सर्विस यूनिट जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Sevices) को अलग (Demerge) करने जा रही है। नई कंपनी फाइनेंशियल सेक्टर के मौजूदा प्लेयर को सीधे तौर पर टक्कर देगी। और आने वाले समय में फिनटेक सेक्टर में नए तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जिसका फायदा टेलिकॉम सेक्टर की तरह लोन लोने वाले ग्राहकों को मिल सकता है।

फाइनेंशियल सेक्टर में मचेगी हलचल

कैश रिच कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज जब पूरी तैयारी से फाइनेंशियल सेक्टर में उतरेगी, तो जाहिर है कि वह बड़े प्लान को अमल में लाएगी। और इसके लिए उसे पैसों की किल्लत नहीं होने वाली। ऐसे में जिस तरह Reliance Jio ने टेलिकॉम सेक्टर में तहलका मचाया और एयरटेल-वोडाफोन जैसे दिग्गजों को नई स्ट्रैटेजी के लिए मजबूर कर दिया। वैसा ही कुछ फाइनेंशियल सेक्टर में हो सकता है।

End Of Feed