RIL Q4 Results, Dividend: मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट रहा 18951 करोड़ रुपए, प्रति शेयर 10 रुपए डिविडेंड का ऐलान

RIL Q4 Results, Dividend: मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 18,951 करोड़ रुपए का ऐलान किया। साथ वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रति शेयर 10 रुपए का डिविडेंड घोषित किया।

Reliance Industries Limited, Mukesh Ambani, RIL March Quarterly Result, RIL Dividend

रिलायंस इंडस्ट्रीज मार्च तिमाही में कमाई का रिजल्ट किया ऐलान

RIL Q4 Results, Dividend: भारत और एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 18,951 करोड़ रुपए रहा। तेल एवं पेट्रोकेमिकल व्यवसाय सुधरने और दूरसंचार एवं खुदरा कारोबारों में रफ्तार कायम रहने के बावजूद शुद्ध लाभ करीब स्थिर रहा। उधर RIL बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रति शेयर 10 रुपए का डिविडेंड घोषित किया।

प्रति शेयर नेट प्रॉफिट रहा 28.01 रुपए

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सोमवार को शेयर बाजार को जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के नतीजों की सूचना दी। इसके मुताबिक मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 18,951 करोड़ रुपए यानी 28.01 रुपए प्रति शेयर रहा, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 19,299 करोड़ रुपये यानी 28.52 रुपए प्रति शेयर था। तेल की कीमतें ऊंची रहने से कंपनी का परिचालन राजस्व आलोच्य तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 2.64 लाख करोड़ रुपए हो गया।

ये भी पढ़ें- Reliance Jio Q4 Results: नेट प्रॉफिट 13% बढ़कर हुआ 5337 करोड़ रुपए

10 लाख करोड़ रुपए का कारोबार करने वाली पहली भारतीय कंपनी

वहीं, पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में रिलायंस ने 69,621 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड नेट प्रॉफिट कमाया जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 66,702 करोड़ रुपए रहा था। इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज पिछले वित्त वर्ष में 10 लाख करोड़ रुपए का कारोबार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई। समीक्षाधीन वर्ष में कंपनी का कारोबार 2.6 प्रतिशत बढ़कर 10 लाख करोड़ रुपए हो गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 9.74 लाख करोड़ रुपये था।

आरआईएल डिविडेंड

आरआईएल बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रति शेयर 10 रुपए का डिविडेंड घोषित किया। अपनी तिमाही आय से पहले आरआईएल के शेयर सोमवार के सत्र में 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,960.60 रुपए पर बंद हुए। 2024 में अब तक स्टॉक 14.32 प्रतिशत ऊपर है। डिविडेंड पर आरआईएल ने कहा कि हम आपको उचित समय पर सूचित करेंगे कि कंपनी 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए अपनी सालाना आम बैठक आयोजित करेगी और शेयरधारकों द्वारा अनुमोदित होने पर डिविडेंड किस तारीख से होगा और चुकाया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited