Reliance Industries: 2021 में जारी किए शेयरों को रिलायंस कर सकती है जब्त, इस तारीख तक करें बकाया राशि की पेमेंट

Reliance Industries: रिलायंस ने 6 सितंबर को जारी जब्ती नोटिस में कहा है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 5 सितंबर 2024 को हुई अपनी बैठक में आंशिक रूप से चुकता इक्विटी शेयरों को जब्त करने की मंजूरी दे दी है, जिन पर कॉल मनी (पहली कॉल या दूसरी और अंतिम कॉल या दोनों) का भुगतान नहीं किया गया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज करेगी शेयर जब्त

मुख्य बातें
  • 2021 में जारी शेयरों को रिलायंस करेगी जब्त
  • इस तारीख तक बकाया राशि की पेमेंट जरूरी
  • कॉल कर ले सकते हैं पूरी जानकारी
Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 2021 में जारी आंशिक रूप से भुगतान किए गए शेयरों (Partly Paid Shares) पर बकाया किसी भी किस्त के भुगतान के लिए अंतिम कॉल जारी की है। कंपनी ने कहा कि यदि 20 सितंबर तक शेयरधारक बकाया राशि का भुगतान नहीं करते हैं, तो उन आंशिक रूप से भुगतान किए गए शेयरों को जब्त कर लिया जाएगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक नोटिस में कहा कि जिन शेयरधारकों के आंशिक भुगतान वाले शेयर जब्त किए जाएंगे, वे बोनस इश्यू और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों के लिए एलिजिबल नहीं होंगे, जिनका ऐलान हाल ही में किया गया है।
ये भी पढ़ें -

क्या हुआ है ऐलान

रिलायंस ने 6 सितंबर को जारी जब्ती नोटिस में कहा है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 5 सितंबर 2024 को हुई अपनी बैठक में आंशिक रूप से चुकता इक्विटी शेयरों को जब्त करने की मंजूरी दे दी है, जिन पर कॉल मनी (पहली कॉल या दूसरी और अंतिम कॉल या दोनों) का भुगतान नहीं किया गया है।
End Of Feed