Reliance Share: 8 लाख करोड़ से ज्यादा बढ़ सकती है Reliance की मार्केट कैप, ब्रोकरेज फर्म ने दिया शेयर के लिए 3540 रु का टार्गेट

Reliance Industries Share Price Target: मॉर्गन स्टेनली का अनुमान है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट कैपिटल में 60-100 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हो सकती है। ये बढ़ोतरी नए मोनेटाइजेशन साइकिल में हो सकती है।

बढ़ सकती है Reliance की मार्केट कैप

मुख्य बातें
  • रिलायंस के शेयर के लिए 3540 रु का टार्गेट
  • बढ़ सकती है कंपनी की मार्केट कैप
  • मॉर्गन स्टेनली का है अनुमान

Reliance Industries Share Price Target: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली के अनुसार मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के चौथे मुद्रीकरण चक्र (Monetisation Cycle) से इसकी मार्केट कैपिटल में 60-100 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हो सकती है। मॉर्गन स्टेनली ने इसके शेयर के लिए 3540 रु का टार्गेट देते हुए ये बात कही है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार मॉर्गन स्टेनली के मयंक माहेश्वरी के मुताबिक न्यू एनर्जी में किए गए निवेश, अनऑर्गेनाइज्ड सेक्टर से बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लिए रिटेल सेक्टर में विस्तार और मौजूदा एनर्जी बिजनेसों के फिर से नए उद्देश्य तय करने से अगले तीन वर्षों के बाद भी इसकी आय में लगातार वृद्धि की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें -

रिलायंस का फ्यूचर है बेहतर

ब्रोकरेज का मानना है कि रिलायंस का आरओई (रेट ऑफ अर्निंग) आगे चलकर पूंजी की लागत (Cost of Capital) से अधिक होगा क्योंकि यह बिजनेस के साथ-साथ कैपिटल स्ट्रक्चर में बदलाव के कारण अधिक लाभदायक, टिकाऊ और कम चक्रीय विकास मॉडल में ट्रांसफॉर्म रही है।

End Of Feed