Reliance Results: रिलायंस का प्रॉफिट 5% घटकर रह गया 16563 करोड़ रु, 2.35 लाख करोडड रु पहुंचा रेवेन्यू
Reliance Industries Q2 Results: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने सोमवार को 2024 की जुलाई-सितंबर तिमाही के फाइनेंशियल नतीजे पेश कर दिए हैं। कंपनी के प्रॉफिट में 5% की गिरावट के साथ आई है।
रिलायंस ने जारी किए नतीजे
- रिलायंस का प्रॉफिट घटा
- 5 फीसदी की आई गिरावट
- 2.35 लाख करोड़ रु रहा रेवेन्यू
Reliance Industries Q2 Results: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने सोमवार को 2024 की जुलाई-सितंबर तिमाही के फाइनेंशियल नतीजे पेश कर दिए हैं। कंपनी के प्रॉफिट में 5% की गिरावट के साथ आई है। तिमाही में इसका प्रॉफिट 16,563 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 17394 करोड़ रुपये रहा था। वहीं रिलायंस का रेवेन्यू 0.2% की मामूली बढ़ोतरी के साथ 2.35 लाख करोड़ रुपये हो गया।
ये भी पढ़ें -
फाइनेंस कॉस्ट में हुआ इजाफा
तेल से लेकर टेलीकॉम तक के कारोबार से जुड़ी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दूसरी तिमाही में 43,934 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 2% कम है। इस बीच EBITDA मार्जिन 50 आधार अंक (0.50 फीसदी) गिरकर 17% पर आ गया।
तिमाही के दौरान फाइनेंस कॉस्ट में पिछले साल की तुलना में 5% की वृद्धि हुई और यह 6,017 करोड़ रुपये ($718 मिलियन) हो गई, जिसका मुख्य कारण अधिक कर्ज है।
डिजिटल सर्विसेज में मजबूत वृद्धि
रिलायंस ने डिजिटल सर्विसेज और अपस्ट्रीम कारोबार में मजबूत वृद्धि दर्ज की, जिससे ओ2सी (ऑयल टू केमिकल) कारोबार से कमजोर योगदान की कुछ हद तक भरपाई करने में मदद मिली। कंपनी का ऑयल टू केमिकल कारोबार प्रतिकूल वैश्विक मांग-आपूर्ति डायनामिक्स से प्रभावित था।
जियो प्लेटफॉर्म का शानदार प्रदर्शन
सेगमेंट में देखें रिलायंस की डिजिटल सर्विस यूनिट जियो प्लेटफॉर्म्स के प्रॉफिट में 23% की वृद्धि हुई और ये 6,539 करोड़ रुपये रहा। जबकि इसका रेवेन्यू साल-दर-साल 18% बढ़कर 37,119 करोड़ रुपये हो गया।
जियो का प्रॉफिट बढ़ा
रिलायंस जियो इन्फोकॉम का सितंबर तिमाही में प्रॉफिट 23.4% बढ़कर 6,539 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने 5,299 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था। इसका रेवेन्यू 31,709 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में रहे 26,875 करोड़ रुपये से 18% अधिक है।
रिलायंस रिटेल के नतीजे
रिलायंस रिटेल वेंचर्स (आरआरवीएल) के प्रॉफिट में 1.3% की वृद्धि दर्ज हुई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में दर्ज 2,800 करोड़ रुपये की तुलना में 2,836 करोड़ रुपये हो गया। इसका रेवेन्यू 66,502 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी द्वारा दर्ज 68,937 करोड़ रुपये से 3.5% कम है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Gold-Silver Rate Today 21 November 2024: 76900 रु के पार पहुंचा सोना, चांदी हुई थोड़ी सस्ती, जानें अपने शहर का भाव
Economic Activity Growth: 8 महीनों के सबसे ऊंचे लेवल पर पहुंची आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि दर, अक्टूबर में रही 10.1%
अडानी ग्रुप ने यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और SEC के रिश्वतखोरी आरोपों को किया खारिज, कहा- यह निराधार है
Eicher Motors Share Target: रॉयल एनफील्ड बनाने वाली कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह, हर स्टॉक पर 1000 रुपये की होगी कमाई
देश के प्रमुख शहरों में किराये में उछाल, घर खरीदने की दरों हो सकती है बढ़ोतरी, मैजिकब्रिक्स की रिपोर्ट में दावा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited