Reliance Results: रिलायंस का प्रॉफिट 5% घटकर रह गया 16563 करोड़ रु, 2.35 लाख करोडड रु पहुंचा रेवेन्यू

Reliance Industries Q2 Results: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने सोमवार को 2024 की जुलाई-सितंबर तिमाही के फाइनेंशियल नतीजे पेश कर दिए हैं। कंपनी के प्रॉफिट में 5% की गिरावट के साथ आई है।

रिलायंस ने जारी किए नतीजे

मुख्य बातें
  • रिलायंस का प्रॉफिट घटा
  • 5 फीसदी की आई गिरावट
  • 2.35 लाख करोड़ रु रहा रेवेन्यू

Reliance Industries Q2 Results: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने सोमवार को 2024 की जुलाई-सितंबर तिमाही के फाइनेंशियल नतीजे पेश कर दिए हैं। कंपनी के प्रॉफिट में 5% की गिरावट के साथ आई है। तिमाही में इसका प्रॉफिट 16,563 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 17394 करोड़ रुपये रहा था। वहीं रिलायंस का रेवेन्यू 0.2% की मामूली बढ़ोतरी के साथ 2.35 लाख करोड़ रुपये हो गया।

ये भी पढ़ें -

फाइनेंस कॉस्ट में हुआ इजाफा

तेल से लेकर टेलीकॉम तक के कारोबार से जुड़ी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दूसरी तिमाही में 43,934 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 2% कम है। इस बीच EBITDA मार्जिन 50 आधार अंक (0.50 फीसदी) गिरकर 17% पर आ गया।

तिमाही के दौरान फाइनेंस कॉस्ट में पिछले साल की तुलना में 5% की वृद्धि हुई और यह 6,017 करोड़ रुपये ($718 मिलियन) हो गई, जिसका मुख्य कारण अधिक कर्ज है।

End Of Feed