Reliance Industries Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दर्ज किया 19299 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड लाभ, 2.17 लाख करोड़ रुपये से ऊपर रही इनकम
Reliance Industries Results: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए। कंपनी ने मार्च तिमाही में रिकॉर्ड 19299 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया है। इसके साथ कंपनी की इनकम भी बढ़कर 2.17 करोड़ रुपये से ऊपर रही।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में कमाया रिकॉर्ड लाभ
- रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जारी किए चौथी तिमाही के नतीजे
- चौथी तिमाही में ₹19299 करोड़ का रिकॉर्ड लाभ
- इनकम भी बढ़कर 2.17 करोड़ रुपये से ऊपर रही
Reliance Industries Q4 Results: देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी। रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कंपना का नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही के मुकाबले 19 प्रतिशत बढ़कर 19,299 करोड़ रुपये हो गया। बताते चलें कि कंपनी का ये अभी तक का सबसे ज्यादा तिमाही लाभ है।
पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 16,203 करोड़ रुपये था कंपनी का शुद्ध लाभ
रिलायंस ने शुक्रवार शाम को जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के वित्तीय नतीजों की जानकारी शेयर बाजारों के साथ शेयर की। रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक एक साल पहले यानी वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 16,203 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
कंपनी के ऑपरेटिंग रेवेन्यू में भी भारी बढ़ोतरी
रिलायंस इंडस्ट्रीज का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी और आखिरी तिमाही में परिचालन राजस्व (Operating Revenue) भी एक साल पहले के 2,12,945 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,17,164 लाख करोड़ रुपये हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का वित्त वर्ष 2022-23 में कुल शुद्ध लाभ (Net Profit) 66,702 करोड़ रुपये रहा, जबकि कुल राजस्व लगभग 9 लाख करोड़ रुपये रहा।
69,288 करोड़ रुपये रही रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल आय
इसके अलावा, रिलायंस इंडस्ट्रीज का EBITDA भी पिछले वित्त वर्ष की तुलना में बढ़ा है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का EBITDA 3193 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 38,440 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 35,247 करोड़ रुपये था। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2023 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल आय 69,288 करोड़ रुपये रही। ऑयल और गैस के बिजनेस से कंपनी ने 4474 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जनरेट किया।
रिलायंस के ARPU में भी दर्ज की गई बढ़ोतरी
बताते चलें कि वित्त वर्ष 2022-23, रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए शानदार रहा। दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजे अनुमान से भी काफी शानदार रहे हैं। कंपनी ने बताया कि इस साल उनका ARPU (Average Revenue Per User) भी पिछले साल के 178.2 रुपये से बढ़कर 178.8 रुपये दर्ज किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें
SDF Productions Exports: नागपुर के संतरे और अल्फांसो मैंगो पल्प को ग्लोबल मार्केट में पहुंचा रही कोलकाता की कंपनी, नितिन गडकरी ने की तारीफ
Dollar vs Rupee Today Price: डॉलर के मुकाबले मजबूत होगा रुपया ! मगर नहीं जा पाएगा 85-86 के लेवल से ज्यादा नीचे
FPI Investment in India: जनवरी में एक दिन को छोड़ हर दिन विदेशी निवेशकों ने की बिकवाली, अब तक निकाले 44396 करोड़ रु
First Budget of India: इस शख्स ने पेश किया था आजाद भारत का पहला बजट, जानें कितना था रेवेन्यू और एक्पेंडिचर
Mutual Fund vs Stocks: फर्स्ट टाइम इंवेस्टर्स के लिए शेयर बाजार के बजाय MF चुनना है अक्लमंदी, एक नहीं कई हैं रीजन, जानें करोड़पति बनने का तरीका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited