Reliance Industries Share: रिलायंस के शेयरों ने लगाई जोरदार छलांग, जमकर देखने को मिली खरीदारी
Reliance Industries Share: इस महीने शेयर मार्केट में रिलायंस का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा। बुधवार को रिलायंस के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली, जिसके दम पर स्टॉक आज चार फीसदी से अधिक उछलकर अपने नए 52 वीक के हाई लेवल पर पहुंच गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर
- रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर आज रॉकेट की रफ्तार से भागे
- इस महीने शेयर मार्केट में रिलायंस का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा
- सेंसेक्स और निफ्टी अपने अबतक के अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुए।
Reliance Industries Share: देश की सबसे बड़ी मार्केट कैप वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को जोरदार तेजी देखने को मिली है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर आज 3000 रुपये के आकंड़े को पारकर अपने नए 52 वीक के हाई लेवल 3,037.95 पर पहुंच गए। रिलायंस के शेयर आज रॉकेट की रफ्तार से भागे और 4 फीसदी से अधिक चढ़े। शेयर पिछले बंद भाव से 4.14 फीसदी ऊपर 3,029 पर कारोबार कर रहे थे। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी के शेयरों में तेज उछाल ने बेंचमार्क निफ्टी को 144 अंकों तक बढ़ा दिया।
उतार-चढ़ाव
इस महीने शेयर मार्केट में रिलायंस का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा। लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, इसके बाद से शेयरों ने सभी नुकसानों की भरपाई करते हुए शानदार वापसी की और लगभग 2.4 फीसदी की बढ़त हासिल की। पिछले साल की अवधि में शेयर ने निवेशकों को 32 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि यह साल-दर-साल (YTD) आधार पर लगभग 17 फीसदी ऊपर है।
हाल ही में चौथी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट में 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की थी, जो 18,951 करोड़ रुपये था। जबकि ऑपरेशनल रेवेन्यू साल-दर-साल (YoY) 11 फीसदी बढ़कर 2.4 लाख करोड़ रुपये हो गया।
देखने को मिली खरीदारी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लिवाली से स्थानीय शेयर बाजार बुधवार को नई ऊंचाई पर पहुंच गए। दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी अपने अबतक के अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुए।
सेंसेक्स और निफ्टी
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 620.73 अंक यानी 0.80 प्रतिशत चढ़कर 78,674.25 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 705.88 अंक बढ़कर 78,759.40 के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का इंडेक्स निफ्टी 147.50 अंक यानी 0.62 प्रतिशत बढ़कर 23,868.80 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 168.6 अंक चढ़कर 23,889.90 के अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें

इस सप्ताह बाजार की दिशा तय करेंगे तिमाही नतीजे, एफआईआई का रुख और वैश्विक संकेत

Smartphone Export: स्मार्टफोन बना भारत का सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाला प्रोडक्ट, पेट्रोलियम उत्पाद और हीरे रह गए पीछे, ये हैं टॉप खरीदार

HUDCO, IREDA और BEL के शेयरों में दिख रही मजबूती, कुनाल परार ने बताए शॉर्ट टर्म टारगेट

Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 4 IPO ! मंगलवार से मिलेगा निवेश का मौका, पैसा रखें तैयार

Top 10 Sensex Companies: सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों की मार्केट कैपिटल 3.35 लाख करोड़ रु बढ़ी, पहले नंबर पर रिलायंस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited