Reliance Share Target: नतीजों के बाद फिसला रिलायंस का शेयर, अब खरीदने में फायदा है या नहीं, जानें ब्रोकरेज फर्म की सलाह

Reliance Share Price Target 2024: ब्रोकरेज फर्म Systematic ने रिलायंस के शेयर के रेटिंग Hold से अपग्रेड करके Buy कर दी है। इसने टार्गेट प्राइस भी 3050 रुपये से बढ़ाकर 3145 रुपये कर दिया है।

Reliance Share Price Target 2024

रिलायंस के शेयर खरीदने की सलाह

मुख्य बातें
  • रिलायंस के शेयर खरीदने की सलाह
  • ब्रोकरेज फर्म ने जताया भरोसा
  • बढ़ाया शेयर का टार्गेट

Reliance Share Price Target 2024: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयर मंगलवार को फोकस में हैं, क्योंकि कंपनी ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2024-25) की जुलाई-सितंबर अवधि (Q2) के फाइनेंशियल नतीजे पेश कर दिए। मंगलवार को कंपनी का शेयर फिसला है। करीब 1 बजे ये 33.35 रु या 1.21 फीसदी की कमजोरी के साथ 2711.85 रु पर है। RIL के शेयर में 52-हफ्ते के टॉप लेवल से 15 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। नतीजों के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर खरीदें, बेचें या होल्ड करें, आगे जानिए ब्रोकरेज फर्म की राय।

ये भी पढ़ें -

Medicine Price Hike: 8 जरूरी दवाएं होंगी महंगी ! 50% तक बढ़ सकते हैं रेट, चेक करें लिस्ट

कैसे रहे तिमाही नतीजे

शेयर पर राय के साथ-साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के दूसरी तिमाही के नतीजों के बारे में जानना जरूरी है। सितंबर तिमाही में रिलायंस का प्रॉफिट 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,563 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 17,394 करोड़ रुपये रहा था।

वहीं कंपनी का रेवेन्यू साल-दर-साल आधार पर मामूली 0.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2.35 लाख करोड़ रुपये हो गया।

रिलायंस के शेयर खरीदने की सलाह

ईटी नाउ की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज फर्म Systematic ने रिलायंस के शेयर के रेटिंग Hold से अपग्रेड करके Buy कर दी है। इसने टार्गेट प्राइस भी 3050 रुपये से बढ़ाकर 3145 रुपये कर दिया है।

रिलायंस पर क्या है राय

ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि कमजोर O2C और रिटेल ने EBITDA को कम किया। जबकि नए स्टोर खोलने की धीमी वृद्धि और डिजिटल और न्यू कॉमर्स से कम योगदान के कारण रिटेल बिजनेस में गिरावट देखी जा रही है। मगर चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में O2C और रिटेल में सुधार की उम्मीद है। साथ ही Jio का ARPU (प्रति यूजर औसत रेवेन्यू) भी अगली 2-3 तिमाहियों में बढ़ सकता है।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ को ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited