Reliance Share Target: नतीजों के बाद फिसला रिलायंस का शेयर, अब खरीदने में फायदा है या नहीं, जानें ब्रोकरेज फर्म की सलाह

Reliance Share Price Target 2024: ब्रोकरेज फर्म Systematic ने रिलायंस के शेयर के रेटिंग Hold से अपग्रेड करके Buy कर दी है। इसने टार्गेट प्राइस भी 3050 रुपये से बढ़ाकर 3145 रुपये कर दिया है।

रिलायंस के शेयर खरीदने की सलाह

मुख्य बातें
  • रिलायंस के शेयर खरीदने की सलाह
  • ब्रोकरेज फर्म ने जताया भरोसा
  • बढ़ाया शेयर का टार्गेट

Reliance Share Price Target 2024: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयर मंगलवार को फोकस में हैं, क्योंकि कंपनी ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2024-25) की जुलाई-सितंबर अवधि (Q2) के फाइनेंशियल नतीजे पेश कर दिए। मंगलवार को कंपनी का शेयर फिसला है। करीब 1 बजे ये 33.35 रु या 1.21 फीसदी की कमजोरी के साथ 2711.85 रु पर है। RIL के शेयर में 52-हफ्ते के टॉप लेवल से 15 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। नतीजों के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर खरीदें, बेचें या होल्ड करें, आगे जानिए ब्रोकरेज फर्म की राय।

ये भी पढ़ें -

कैसे रहे तिमाही नतीजे

शेयर पर राय के साथ-साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के दूसरी तिमाही के नतीजों के बारे में जानना जरूरी है। सितंबर तिमाही में रिलायंस का प्रॉफिट 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,563 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 17,394 करोड़ रुपये रहा था।

End Of Feed