Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज आंध्र प्रदेश में लगाएगी बायोगैस, 65,000 करोड़ रुपये करेगी इन्वेस्ट

आंध्र प्रदेश सरकार और रिलायंस समूह ने मंगलवार को अगले तीन साल में राज्य में 500 संपीड़ित बायोगैस (सीबीजी) संयंत्र स्थापित करने के लिए 65,000 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किए। रिलायंस ग्रुप प्रत्येक सीबीजी संयंत्र पर 130 करोड़ रुपये खर्च करेगी। आइये जानते हैं इस डील के बारे में सबकुछ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज आंध्र प्रदेश में लगाएगी बायोगैस, 65,000 करोड़ रुपये करेगी इन्वेस्ट

Reliance Industries: आंध्र प्रदेश सरकार और रिलायंस समूह ने मंगलवार को अगले तीन साल में राज्य में 500 संपीड़ित बायोगैस (सीबीजी) संयंत्र स्थापित करने के लिए 65,000 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते पर मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, ऊर्जा मंत्री गोट्टीपति रवि कुमार और रिलायंस समूह के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में अमरावती स्थित राज्य सचिवालय में हस्ताक्षर किए गए।

3 साल 500 सीबीजी संयत्र

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने नायडू के बयान के हवाले से कहा, “रिलायंस के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करके बहुत खुशी हुई। इस सौदे की मुख्य विशेषताओं में आने वाले तीन वर्षों में 500 सीबीजी संयंत्रों की स्थापना शामिल है।”

End Of Feed