Anil Ambani: अनिल अंबानी के फिर सकते हैं दिन, 1 अक्टूबर है बहुत अहम तारीख, जानिए क्या है मामला

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, जिसे अक्सर आरइन्फ्रा के नाम से जाना जाता है, रिलायंस ग्रुप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका नेतृत्व अनिल अंबानी करते हैं। कंपनी के शेयर ने हाल ही में जोरदार प्रदर्शन किया है।

अनिल अंबानी के फिर सकते हैं दिन

मुख्य बातें
  • 1 अक्टूबर को रिलायंस इंफ्रा की बैठक
  • कंपनी का बोर्ड करेगा बैठक
  • अनिल अंबानी की है कंपनी

Anil Ambani: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स मंगलवार 1 अक्टूबर को बैठक करने वाला है, जिसमें लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल रिसॉर्सेज जुटाने की योजनाओं पर चर्चा और मंजूरी ली जाएगी। यह बैठक 19 सितंबर के पिछली बैठक के बाद हुई है, जिसके दौरान बोर्ड ने 3,000 करोड़ रु के इक्विटी ऑफर (प्रेफ्रेंशियल इश्यू) को मंजूरी दी थी। कंपनी का टार्गेट घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों से इन फंड्स को जुटाना है। इस फंड से कंपनी की वित्तीय हालत में सुधार आ सकता है।

ये भी पढ़ें -

कैसे जुटाया जाएगा ये फंड

कंपनी इक्विटी शेयर, इक्विटी-लिंक्ड सिक्योरिटीज या इक्विटी शेयरों में कंवर्टिबल वारंट जारी करके ये फंड जुटा सकती है। कंपनी प्रेफ्रेंशियल इश्यू, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट, राइट्स इश्यू या फॉरन करेंसी कंवर्टिबल बॉन्ड जारी कर सकती है। बोर्ड इश्यू प्राइस तय करने और बाकी हितधारकों से भी मंजूरी लेने पर विचार करेगा।

End Of Feed