Reliance Infrastructure: रिलायंस इंफ्रा में प्रमोटर्स करेंगे 1000 करोड़ का निवेश, अनिल अंबानी बड़ा बूस्ट
Reliance Infrastructure: रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), आईसीआईसीआई बैंक और अन्य कर्जदाताओं का बकाया चुकाने के बाद अपना स्टैंडअलोन कर्ज 87 प्रतिशत घटा लिया है। कंपनी पर 475 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया रह गया है।
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का नया फैसला
Reliance Infrastructure:अनिल अंबानी की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को प्रवर्तकों से 1,100 करोड़ रुपये और मुंबई की दो निवेश कंपनियों से 1,910 करोड़ रुपये का निवेश मिलेंगे। कंपनी के निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को 6,000 करोड़ रुपये की निधि जुटाने की योजना को मंजूरी दी। इसमें से 3,014 करोड़ रुपये शेयर के तरजीही आवंटन और 3,000 करोड़ रुपये संस्थागत खरीदारों को शेयर जारी करके जुटाए जाएंगे। इसके पहले बुधवार को रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया था कि कंपनी ने अपने 87 प्रतिशत कर्ज चुका दिए हैं। शुक्ववार को कंपनी के शेयरों में दोपहर एक बजे 8.5 फीसदी की तेजी बनी हुई है। शेयर 309.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
क्या है प्लान
शेयर जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगने वाले कंपनी के ‘पोस्टल बैलट’ के अनुसार, पहले चरण में कंपनी 3,014 करोड़ रुपये का तरजीही नियोजन शुरू कर रही है, जिसके तहत 240 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर 12.56 करोड़ शेयर या परिवर्तनीय वारंट जारी किए जाएंगे।
इसमें से 1,104 करोड़ रुपये रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की प्रवर्तक कंपनी राइजी इनफिनिटी प्राइवेट लिमिटेड के जरिये निवेश किए जाएंगे। इस तरजीही योजना में हिस्सा लेने वाले दो अन्य निवेशक मुंबई स्थित फॉर्च्यून फाइनेंशियल एंड इक्विटीज सर्विसेज और फ्लोरिंट्री इनोवेशन एलएलपी हैं।
घटाया 87 फीसदी कर्ज
इसके पहले रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), आईसीआईसीआई बैंक और अन्य कर्जदाताओं का बकाया चुकाने के बाद अपना स्टैंडअलोन कर्ज 87 प्रतिशत घटा लिया है। कंपनी पर 475 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया रह गया है। रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के अनुसार उसका स्टैंडअलोन आधार पर एक्सटर्नल कर्ज 3,831 करोड़ रुपये से घटकर 475 करोड़ रुपये रह गया है। इस खबर से कंपनी के शेयर में 20 फीसदी अपर सर्किट लग गया। बीएसई पर कंपनी का शेयर 235.65 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 20 फीसदी की तेजी के साथ 282.75 रु पर बंद हुआ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
प्रशांत श्रीवास्तव author
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited