अनिल अंबानी को जबरदस्त फायदा, निवेशकों पर भी बरसा पैसा, 1 लाख बने 19 लाख

Reliance Infrastructure Share Return: 27 मार्च 2020 को बीएसई (BSE) पर रिलायंस इंफ्रा का शेयर 9.20 रु पर था, जबकि मंगलवार को ये करीब साढ़े बजे 175.80 रु पर है। यानी इसने 27 मार्च 2022 से अब तक 1800.11 फीसदी का रिटर्न दिया है।

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर शेयर का रिटर्न

मुख्य बातें
  • रिलायंस इंफ्रा के शेयर में तेजी
  • 1800 फीसदी से अधिक चढ़ा
  • निवेशकों को तगड़ा फायदा

Reliance Infrastructure Share Return: अनिल अंबानी (Anil Ambani) काफी लंबे समय से कर्ज के संकट से जूझ रहे हैं। इससे उनके रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (ADAG) की कंपनियों के शेयरों की कीमतें भी काफी घटी हैं। मगर एडीएजी की एक कंपनी ऐसी है, जिसमें बीते करीब साढ़े 3 सालों में शानदार तेजी दिखी है। ये कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) है। इसका शेयर बीते करीब साढ़े 3 साल में 1800 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

1700 फीसदी से ज्यादा तेजी

27 मार्च 2020 को बीएसई (BSE) पर रिलायंस इंफ्रा का शेयर 9.20 रु पर था, जबकि मंगलवार को ये करीब साढ़े बजे 175.80 रु पर है। यानी इसने 27 मार्च 2022 से अब तक 1800.11 फीसदी का रिटर्न दिया है। इससे निवेशकों के 1 लाख रु 19 लाख रु बन गए होंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed