Anil Ambani: अनिल अंबानी को शेयरहोल्डर्स ने दिया दिवाली गिफ्ट, 6000 करोड़ रुपये का फंड जुटाने की दी मंजूरी

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरधारकों ने शेयरों के प्रेफरेंशियल इश्यू और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिये 6,000 करोड़ रुपये जुटाने की कंपनी के प्लान को मंजूरी दे दी है। इससे कंपनी की वित्तीय सेहत सुधरेगी और कर्ज के बोझ कम करने में मदद मिलेगी।

फंड जुटाने के लिए अनिल अंबानी को मिला रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शयेरहोल्डर्स का साथ

Anil Ambani: अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों पर लोगों की नजरें टिकी रहेंगी। क्योंकि शेयरधारकों ने कंपनी की प्रेफरेंशियल इश्यू और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 6,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्लान को भारी बहुमत से मंजूरी दे दी है। कंपनी के एक्सचेंज फाइलिंग से मिली जानकारी के मुताबिक पोस्टल बैलेट के दौरान प्रस्तावों के पक्ष में 98% से अधिक वोट मिले जो इस कदम के लिए मजबूत समर्थन का संकेत है।

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रेफरेंशियल इश्यू डिटेल

पहले चरण में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 3,014 करोड़ रुपये का प्रेफरेंशियल इश्यू लॉन्च करेगा, जिसमें 240 रुपये प्रति शेयर पर 12.56 करोड़ इक्विटी शेयर या कनवर्टिबल वारंट ऑफर किए जाएंगे। राइज इनफिनिटी प्राइवेट लिमिटेड के जरिये प्रमोटर 4.60 करोड़ शेयरों की सदस्यता लेकर 1,104 करोड़ रुपये का योगदान देंगे। इसके अलावा दो अन्य प्रमुख निवेशक- मुंबई स्थित फॉर्च्यून फाइनेंशियल एंड इक्विटीज सर्विसेज और ब्लैकस्टोन के पूर्व एक्जिक्यूटिव मैथ्यू साइरियाक के नेतृत्व वाली फ्लोरिंट्री इनोवेशन एलएलपी क्रमशः 1,058 करोड़ रुपये और 852 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। दोनों मिलकर कुल 7.96 करोड़ शेयर खरीदेंगे।

क्या है प्रेफरेंशियल इश्यू?

कंपनी एक्ट 1956 के सेक्शन 81 के तहत प्रेफरेंशियल इश्यू, लिस्टेड कंपनियों द्वारा चुनिंदा व्यक्तियों के ग्रुप को शेयरों या कनवर्टिबल सिक्योरिटीज का एक इश्यू है जो न तो राइट्स इश्यू है और न ही पब्लिक इश्यू है।

End Of Feed