Reliance-Saks Fifth Avenue Deal: नहीं रुक रहे रिलायंस के कदम ! भारत में अमेरिकी लग्जरी डिपार्टमेंट स्टोर चेन को करेगी पेश
Reliance-Saks Fifth Avenue Deal: सैक्स फिफ्थ एवेन्यू एक अमेरिकी लग्जरी डिपार्टमेंट स्टोर है, जो लग्जरी फैशन के लिए एक लीडिंग डेस्टिनेशन है। 1924 में अपनी शुरुआत के बाद से, इसने फैशन और पर्सनलाइज्ड कस्टमर सर्विस में काफी विस्तार किया है। यह उत्तरी अमेरिका में 41 स्टोरों का नेटवर्क चलाती है।
रिलायंस की नई डील
मुख्य बातें
- रिलायंस की नई डील
- रिटेल कारोबार को बढ़ा रही
- सैक्स फिफ्थ एवेन्यू के साथ डील
Reliance-Saks Fifth Avenue Deal: देश की प्रमुख रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल, जो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी है, ने अपने लग्जरी सेगमेंट में विस्तार करने के लिए भारतीय बाजार में सैक्स फिफ्थ एवेन्यू (Saks Fifth Avenue) नामक अमेरिकी लग्जरी डिपार्टमेंट स्टोर चेन को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को अपने तिमाही नतीजों की पेशकश के साथ कहा कि इसके "प्रीमियम ब्रांड बिजनेस ने सैक्स फिफ्थ एवेन्यू के लिए भारत में फ्रेंचाइजी समझौता किया है।"
ये भी पढ़ें -
101 साल पुरानी है सैक्स फिफ्थ एवेन्यू
सैक्स फिफ्थ एवेन्यू एक अमेरिकी लग्जरी डिपार्टमेंट स्टोर है, जो लग्जरी फैशन के लिए एक लीडिंग डेस्टिनेशन है। 1924 में अपनी शुरुआत के बाद से, इसने फैशन और पर्सनलाइज्ड कस्टमर सर्विस में काफी विस्तार किया है। यह उत्तरी अमेरिका में 41 स्टोरों का नेटवर्क चलाती है।
रिलायंस रिटेल के सीएफओ दिनेश तलुजा ने कहा, "भारत में सुपर लग्जरी सेगमेंट को एडरेस करने के लिए, हमने सैक्स, फिफ्थ एवेन्यू, जो एक वैश्विक लग्जरी रिटेलर है, के साथ भारत के लिए एक फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट में एंट्री कर रहे हैं।"
इन ब्रांड्स के पहले से है डील
रिलायंस के प्रीमियम ब्रांड्स बिजनेस ने मदरकेयर पीएलसी के साथ एक जॉइंट वेंचर बनाया है, ताकि भारतीय उपमहाद्वीप के लिए मदरकेयर ब्रांड और इसकी आईपी संपत्ति का अधिग्रहण किया जा सके। इसने माता-पिता और छोटे बच्चों के लिए उत्पादों में वैश्विक विशेषज्ञ मदरकेयर पीएलसी के साथ एक संयुक्त उद्यम बनाया है।
इससे पहले, इसने साझेदारी में फेमस अमेरिकी ज्वैलर टिफ़नी एंड कंपनी को भारतीय बाज़ार में उतारा था।
और क्या है रिलायंस का प्लान
इसके अलावा रिलायंस FMCG सेगमेंट में भी कदम रख रही है। एक बड़ी FMCG कंपनी बनने की अपनी महत्वाकांक्षा के साथ कंपनी सामान्य व्यापार चैनलों में अपनी उपस्थिति को और बढ़ा रही है। इसके कंज्यूमर ब्रांड्स ने सभी कैटेगरियों में वृद्धि जारी रखी और वित्त वर्ष 25 के नौ महीनों में 8,000 करोड़ रुपये के रेवेन्यू के आंकड़े को पार कर लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited