सुप्रीम कोर्ट के इस ऑर्डर से Jio-Airtel को लग सकता है झटका, देना पड़ेगा 14400 करोड़ का टैक्स !

Jio-Airtel May Need Pay Tax: ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के अनुसार इस टैक्स डिमांड का इन कंपनियों पर बड़ा असर पड़ सकता है। इसका मानना ​​है कि टैक्स अधिकारी जुर्माने के साथ इस अवधि के लिए टैक्स भुगतान में कमी की डिमांड कर सकते हैं।

जियो-एयरटेल को देना पड़ सकता है टैक्स!

मुख्य बातें
  • जियो-एयरटेल को भरना पड़ सकता है टैक्स
  • हो सकती 14400 करोड़ की टैक्स डिमांड
  • सुप्रीम कोर्ट के एक ऑर्डर का दिख सकता है असर
Jio-Airtel May Need Pay Tax: हाल ही में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने टेलीकॉम सेक्टर (Telecom Sector) से जुड़ा एक फैसला सुनाया। फैसले में टेलीकॉम ऑपरेटरों द्वारा भुगतान की गई लाइसेंस फीस को "प्रकृति में पूंजी" (Capital In Nature) यानी कैपिटल एक्सपेंडिचर माना गया। उस फैसले के बाद अब कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का अनुमान है कि भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और रिलायंस जियो (Reliance Jio) को 2020-23 के लिए कुल 14400 करोड़ रु की टैक्स डिमांड का सामना करना पड़ सकता है। इनमें एयरटेल का 6000 करोड़ रु और जियो का 8400 करोड़ रु टैक्स शामिल है।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें - New Business Ideas: खिचड़ी से कमा लिए 50 करोड़ रु, पति-पत्नी ने लगाया प्यार का तड़का
संबंधित खबरें

जुर्माना भी भरना पड़ेगा

द हिंदू बिजनेस लाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के अनुसार इस टैक्स डिमांड का इन कंपनियों पर बड़ा असर पड़ सकता है। इसका मानना है कि टैक्स अधिकारी जुर्माने के साथ इस अवधि के लिए टैक्स भुगतान में कमी की डिमांड कर सकते हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed