रिलायंस ने लिया कॉरपोरेट इतिहास का सबसे बड़ा सिंडिकेट लोन, जुटाए 5 अरब डॉलर

Reliance and Jio raised 5 billion dollar syndicate loan: पिछले सप्ताह रिलायंस ने 55 बैंकों से तीन अरब डॉलर जुटाए थे। वहीं रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने 18 बैंकों से अतिरिक्त दो अरब डॉलर का लोन लिया था।

रिलायंस के लिए 5 g का बिग प्लान

Reliance and Jio raised 5 billion dollar syndicate loan: रिलायंस ग्रुप ने भारतीय सिंडिकेट लोन के इतिहास की सबसे बड़ी डील की है। ग्रुप की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और उसकी दूरसंचार इकाई जियो इन्फोकॉम ने विदेशी मुद्रा कर्ज के रूप में विभिन्न बैंकों के समूह से दो बार में कुल पांच अरब डॉलर जुटाए हैं। जो भारत के कॉरपोरेट इतिहास में सबसे बड़ा सिंडिकेट कर्ज है। इस सिंडिकेट में 50 से ज्यादा बैंक शामिल थे। सभी लोन मंगलवार तक जुटाए गए हैं।
संबंधित खबरें
दो हिस्से में लिया गया कर्ज
संबंधित खबरें
सूत्रों के अनुसार पिछले सप्ताह रिलायंस ने 55 बैंकों से तीन अरब डॉलर जुटाए थे। वहीं रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने 18 बैंकों से अतिरिक्त दो अरब डॉलर का लोन लिया था। उन्होंने बताया कि तीन अरब डॉलर का कर्ज 31 मार्च तक लिया जा चुका था जबकि दो अरब डॉलर इसी हफ्ते मंगलवार को जुटाए गए हैं।रिलायंस जियो इस पूंजा का इस्तेमाल कैपिटल खर्ज के लिए करेगी और जियो देशभर में 5जी नेटवर्क शुरू करने पर लोन की राशि खर्च करेगी।
संबंधित खबरें
End Of Feed