RIL से अलग हो गई जियो फाइनेंशियल, 1 पर मिलेगा 1 शेयर, डीमर्जर पर स्टॉक कैसे मिलते हैं, जानें अहम सवाल का जवाब

Jio Financial Services Share Price: यदि आप आज के कारोबारी दिन के आखिर में रिलायंस के 36 लाख शेयरधारकों में से एक होंगे, तो आपको इसके एक शेयर के लिए जियो फाइनेंशियल का एक शेयर मिलेगा। इसके लिए कोई पैसे नहीं देने होंगे।

कितनी है जियो फाइनेंशियल सर्विसेज शेयर की कीमत

मुख्य बातें
  • जियो और रिलायंस का शेयर होगा अलग
  • तय होगा दोनों शेयरों का प्राइस
  • स्पेशल ट्रेडिंग से तय हुआ प्राइस

Jio Financial Services Share Price: जब से अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने अपने एक शेयर पर जियो फाइनेंशियल (Jio Financial) का एक शेयर देने का ऐलान किया है, तब से RIL के शेयरों में तेजी बरकरार है। रिलायंस और जियो फाइनेंशियल के डीमर्जर के तहत जिसके पास भी रिलायंस का एक शेयर होगा, उन्हें जियो फाइनेंशियल का 1 शेयर मिलेगा।

संबंधित खबरें

जियो फाइनेंशियल की लिस्टिंग से पहले आज गुरुवार 20 जुलाई को एक स्पेशल प्री-ओपन सेशल आयोजित किया गया, जिसमें रिलायंस के शेयर का एडजस्टेड प्राइस तय हुआ। साथ ही जियो फाइनेंशियल के शेयर का रेट भी तय हो गया है। इन दोनों के शेयर प्राइस क्या हैं, डीमर्जर पर कैसे शेयर कैसे मिलते हैं और कैसे उनका प्राइस तय होता है, आगे जानिए इन सभी अहम सवालों का जवाब।

संबंधित खबरें
End Of Feed