Reliance Jio IPO: अगले साल रिलायंस Jio का आ सकता है IPO, जेफरीज ने शेयर में 7-15 फीसदी तेजी की जताई उम्मीद

Reliance Jio IPO Updates: जेफरीज के के अनुसार यह IPO रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत में 7 से 15 फीसदी की तेजी ला सकता है। इस बात की पूरी संभावना है कि रिलायंस स्पिन-ऑफ प्रक्रिया के जरिए जियो को अलग करे । जेफरीज ने RIL के शेयर को 3,580 के टार्गेट के साथ 'बाय' रेटिंग दी है।

reliance jio ipo

रिलायंस जियो आईपीओ

Reliance Jio IPO:मुकेश अंबानी एक बड़ी तैयारी में हैं। ऐसी संभावना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की टेलीकॉम कंपनाी जियो (Jio) अगले साल यानी 2025 में IPO ला सकती है। और इसके लिए अमेरिकी ब्रोकरेज जेफरीज ने कंपनी की वैल्युएशन 112 बिलियन डॉलर (करीब 9.3 लाख करोड़ रुपये ) लगाई है। ब्रोकरेज के अनुसार यह IPO रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत में 7 से 15 फीसदी की तेजी ला सकता है। इसी आधार पर जेफरीज ने RIL के शेयर को 3,580 के टार्गेट के साथ 'बाय' रेटिंग दी है।

किस तरह से जुटा सकता है पैसा

ब्रोकरेज ने कहा कि इस बात की पूरी संभावना है कि रिलायंस स्पिन-ऑफ प्रक्रिया के जरिए जियो को अलग करे । और उसके बाद प्राइस डिस्कवरी सिस्टम के जरिए इसे शेयर बाजार में लिस्ट कराए। जहां तक निवेशकों के रुख की बात है तो घरेलू और विदेशी दोनों निवेशक स्पिन-ऑफ के जरिए ही जियो की लिस्टिंग के पक्ष में हैं। इससे पहले अगस्त 2023 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी फाइनेंशियल सर्विस यूनिट, जियो फाइनेंशिल सर्विसेज को स्पिन-ऑफ के जरिए ही शेयर बाजार में लिस्ट कराया था। और जियो फाइनेंशियल के शेयर के रेट 261.85 रुपए तय हुए थे।

जेफरीज ने आईपीओ के लिए दूसरा ऑप्शन भी बताया है, उसके अनुसार रिलायंस जियो का पूरा आईपीओ ऑफर-फॉर-सेल (OFS)भी हो सकता है, जिसके जरिए पहले से मौजूदा शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी बेच सकते हैं।

SBI ने जुटाया 10000 करोड़ का फंड, शेयर पहुंचेगा 1000 रु पर, ब्रोकरेज फर्म ने दी खरीदने की सलाह

जुलाई में महंगा किया रिचार्ज प्लान

रिलायंस जियो इंफोकॉम ने 3 जुलाई से अपने मोबाइल टैरिफ में 10-20 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी थी। कंपनी के पास इस समय 47 करोड़ यूजर्स हैं। और वह देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। ऐसे संभावना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की अगली AGM में जियो के IPO के बारे में जानकारी दे सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

प्रशांत श्रीवास्तव author

करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited