Reliance Jio Q2 Result: सितंबर तिमाही में बढ़ा जियो का शुद्ध लाभ, 22,500 करोड़ से ज्यादा हुई इनकम
Reliance Jio Q2 Result: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने सितंबर 2022 के नतीजे घोषित कर दिए हैं।
Reliance Jio Q2 Result: रिलायंस जियो को हुआ 4,518 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
परिचालन से राजस्व में भी हुआ इजाफा
वित्त वर्ष 2022-23 की 30 सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी का परिचालन से राजस्व 22,521 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 18,735 करोड़ रुपये से भी ज्यादा था।
रिलायंस जियो 5जी नेटवर्क (Jio 5G Network) स्थापित कर रहा है। कंपनी अपनी मौजूदा वायरलेस और वायरलाइन नेटवर्क क्षमता को बढ़ाना जारी रख रही है। उल्लेखनीय है कि कंपनी ने दूरसंचार सर्किल में 700 मेगाहट्र्ज, 800 मेगाहट्र्ज, 1800 मेगाहट्र्ज, 3300 मेगाहट्र्ज और 26 गीगाहट्र्ज बैंड में 25,036 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम 20 साल की अवधि के लिए 87,947 रुपये की कुल कीमत पर हासिल किया है।
22,500 करोड़ से ज्यादा रही जियो की इनकम
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ 28 फीसदी बढ़कर 4,518 करोड़ रुपये हुआ। इसकी इनकम भी बढ़ी है। जियो की आय 20.2 फीसदी बढ़कर 22,521 करोड़ रुपये हुई। एक साल पहले की समान अवधि में जियो की इनकम 18,735 करोड़ रुपये थी।
इस महीने की शुरुआत में, जियो ने ऐलान किया था कि वह अपनी 5G सर्विस का बीटा ट्रायल दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी के चार शहरों में 5 अक्टूबर से कुछ चुनिंदा ग्राहकों के साथ शुरू करेगी।
स्थिर रहा रिलायंस इंडस्ट्रीज का लाभ
चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL Q2 Result) का एकीकृत शुद्ध लाभ 13,656 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा। दरअसल अप्रत्याशित लाभ पर लगाए गए टैक्स (Windfall Tax) का कंपनी के तेल कारोबार पर असर पड़ा है। ऑयल से लेकर टेलीकॉम सेक्टर में कारोबार करने वाली कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 13,656 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 13,680 करोड़ था।
परिणामों पर मुकेश अंबानी ने कहा कि तिमाही में कंपनी के उपभोक्ता व्यवसायों में रिकॉर्ड प्रदर्शन देखा गया, जो हर तिमाही में नए मील के पत्थर को जारी रखता है।
रिलायंस रिटेल को इतना हुआ लाभ
सितंबर तिमाही में रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) का समेकित सकल राजस्व 42.9 फीसदी ज्यादा 64,920 करोड़ रुपये रहा। तिमाही के लिए कंपनी का EBITDA 4,404 करोड़ रुपये (51.2 फीसदी अधिक) था। कंपनी का शुद्ध लाभ 36.0 फीसदी बढ़कर 2,305 करोड़ रुपये रहा।
चैलेंजिंग विज्ञापन माहौल, फ्लैट सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू और DD FreeDish से हिंदी जीईसी को हटाने से विज्ञापन राजस्व हानि के बीच FY23 की दूसरी तिमाही में रिलायंस के मीडिया बिजनेस का समेकित राजस्व साल- दर- साल 12.5 फीसदी बढ़कर 1,812 करोड़ रुपये हो गया।
रिलायंस के शेयर में आई गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर आज मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Share Price) 28.95 अंक यानी 1.16 फीसदी गिरकर 2471.95 के स्तर पर बंद हुआ। मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 16,72,365.60 करोड़ रुपये है। मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस भारत की सबसे बड़ी कंपनी है। आज शुरुआती कारोबार में आरआईएल का शेयर 2507.00 के स्तर पर खुला था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited