Reliance Jio:फिर छिडे़गी स्पेक्ट्रम वॉर,जानें मुकेश अंबानी का नया प्लान और ईशा ने क्यों मिलाया ब्रिटेन की कंपनी से हाथ

Reliance Jio, Spectrum Auction: सरकार लगभग 96,317 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर मोबाइल फोन सेवाओं के लिए आठ स्पेक्ट्रम बैंड की छह जून से नीलामी करने जा रही है। सबसे ज्यादा पैसा रिलायंस जियो ने एडवांस पेमेंट के रूप में दिया है।

रिलायंस ग्रुप का मेग प्लान

Reliance Jio, Spectrum Auction:चुनाव बाद टेलीकॉम कंपनियों में स्पेक्ट्रम वॉर दिख सकती है। देश की प्रमुख कंपनियों ने जिस तरह आगामी स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए एडवांस रकम जमा कराई है, उसे देखते हुए रिलायंस जियो सबसे बड़ी तैयारी में दिख रही है। रिलायंस जियो ने आगामी स्पेक्ट्रम नीलामी में हिस्सा लेने के लिए सर्वाधिक 3,000 करोड़ रुपये की एडवांस राशि जमा की है। सरकार लगभग 96,317 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर मोबाइल फोन सेवाओं के लिए आठ स्पेक्ट्रम बैंड की छह जून से नीलामी करने जा रही है। नीलामी के जरिये 20 वर्षों के लिए स्पेक्ट्रम आवंटित किया जाएगा और सफल बोलीदाताओं को 20 समान वार्षिक किस्तों में भुगतान करने की अनुमति दी जाएगी। इस बार दूरसंचार विभाग ने नीलामी के जरिये कंपनियों को मिलने वाले स्पेक्ट्रम को न्यूनतम 10 वर्षों की अवधि के बाद लौटाने का विकल्प भी दिया है।

किसने कितना जमा किया पैसा

दूरसंचार विभाग की तरफ से जारी डिटेल के अनुसार, भारती एयरटेल ने स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए 1,050 करोड़ रुपये और वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने 300 करोड़ रुपये की एडवांस राशि जमा कराई है।कंपनियों को जमा की गई बयाना राशि के आधार पर अंक मिलते हैं, जो उन्हें अपने मनचाहे सर्किलों की संख्या और स्पेक्ट्रम की मात्रा के लिए बोली लगाने में सक्षम बनाता है। अधिक अंक होने का मतलब कंपनी की बोली लगाने की ज्यादा क्षमता है।रिलायंस जियो ने अबतक जितनी भी स्पेक्ट्रम नीलामियों में भाग लिया है, उनमें वह एडवांस राशि जमा करने के मामले में शीर्ष पर रही है। उसकी कुल संपत्ति 2.31 लाख करोड़ रुपये है।इसी तरह एयरटेल की कुल संपत्ति 86,260.8 करोड़ रुपये है जबकि वोडाफोन आइडिया की कुल संपत्ति 1.16 लाख करोड़ रुपये के नकारात्मक दायरे में है।

सरकार लगभग 96,317 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर मोबाइल फोन सेवाओं के लिए आठ स्पेक्ट्रम बैंड की छह जून से नीलामी करने जा रही है। नीलामी 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1,800 मेगाहर्ट्ज, 2,100 मेगाहर्ट्ज, 2,300 मेगाहर्ट्ज, 2,500 मेगाहर्ट्ज, 3,300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में सभी उपलब्ध स्पेक्ट्रम की जाएगी।

End Of Feed