Jio को 4,863 करोड़ प्रॉफिट, 12.1 फीसदी की बढ़ोतरी

Reliance Jio Q1 Results: इसके पहले रिलायंस लिमिटेड से रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (आरएसआईएल)अलग हो गई और इसका नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (जेएफएसएल) कर दिया गया है।

jio results

जियो का मुनाफा बढ़ा

Reliance Jio Q1 Results: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम का अप्रैल-जून तिमाही में नेट प्रॉफिट 12.1 फीसदी बढ़कर 4,863 करोड़ रुपये हो गया। साल भर पहले इसी तिमाही यह 4,335 करोड़ रुपये था।जियो ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए है। इसके मुताबिक, इस अवधि में जियो की कुल आय बढ़कर 24,127 करोड़ रुपये हो गई जबकि साल भर पहले की समान अवधि में यह 21,995 करोड़ रुपये थी। रिलायंस समूह की दूरसंचार इकाई की ऑपरेशनल इनकम जून तिमाही में 9.9 प्रतिशत बढ़कर 24,042 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 21,873 करोड़ रुपये थी।

ऑपरेटिंग प्रॉफिट का हाल

जियो इंफोकॉम का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) जून तिमाही में 12,278 करोड़ रुपये रहा। जो कि पिछली तिमाही में 12,210 करोड़ के रुपये रहा था। ऑपरेटिंग प्रॉफिट पिछली तिमाही की तुलना में केवल 0.55 फीसदी अधिक है। इसी तरह कंपनी का डेट-इक्विटी रेशियो एक साल पहले के 0.16 गुना की तुलना में 0.21 गुना हो गया। ऑपरेटिंग मार्जिन 26.2 फीसदी पर स्थिर था जबकि नेट प्रॉफिट मार्जिन 0.30 फीसदी बढ़कर 17.2 फीसदी हो गया।

जियो फाइनेंशियल हुई अलग

इसके पहले रिलायंस लिमिटेड से रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (आरएसआईएल)अलग हो गई और इसका नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (जेएफएसएल) कर दिया गया है। और अब जियो फाइनेंशियल अलग से शेयर बाजार में लिस्ट होगी

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited