Reliance Jio Q2 Results: 23.4% बढ़कर 6539 करोड़ रु पहुंचा Jio का प्रॉफिट, ARPU में 7.4% की बढ़ोतरी

Reliance Jio Q2 Results: टैरिफ बढ़ोतरी और बेहतर सब्सक्राइबर के चलते जियो का ARPU (प्रति यूजर औसत रेवेन्यू यानी हर यूजर से औसत कमाई) बढ़कर 195.1 रुपये हो गया। टैरिफ बढ़ोतरी का पूरा असर अगली 2-3 तिमाहियों में दिखने की संभावना है।

jio का प्रॉफिट बढ़ा

मुख्य बातें
  • Jio का प्रॉफिट बढ़ा
  • ARPU में भी इजाफा
  • रेवेन्यू भी बढ़ा

Reliance Jio Q2 Results: रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने सोमवार को सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे पेश कर दिए। इसके प्रॉफिट में 23.4% की वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी का प्रॉफिट पिछले वर्ष की समान तिमाही में दर्ज किए गए 5,299 करोड़ रुपये के मुकाबले 6,539 करोड़ रुपये रहा। जियो का रेवेन्यू 31,709 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी द्वारा दर्ज किए गए 26,875 करोड़ रुपये से 18% अधिक है।

ये भी पढ़ें -

ARPU में हुआ इजाफा

टैरिफ बढ़ोतरी और बेहतर सब्सक्राइबर के चलते जियो का ARPU (प्रति यूजर औसत रेवेन्यू यानी हर यूजर से औसत कमाई) बढ़कर 195.1 रुपये हो गया। टैरिफ बढ़ोतरी का पूरा असर अगली 2-3 तिमाहियों में दिखने की संभावना है।

End Of Feed