Reliance Jio Q2 Results: 23.4% बढ़कर 6539 करोड़ रु पहुंचा Jio का प्रॉफिट, ARPU में 7.4% की बढ़ोतरी
Reliance Jio Q2 Results: टैरिफ बढ़ोतरी और बेहतर सब्सक्राइबर के चलते जियो का ARPU (प्रति यूजर औसत रेवेन्यू यानी हर यूजर से औसत कमाई) बढ़कर 195.1 रुपये हो गया। टैरिफ बढ़ोतरी का पूरा असर अगली 2-3 तिमाहियों में दिखने की संभावना है।
jio का प्रॉफिट बढ़ा
- Jio का प्रॉफिट बढ़ा
- ARPU में भी इजाफा
- रेवेन्यू भी बढ़ा
Reliance Jio Q2 Results: रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने सोमवार को सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे पेश कर दिए। इसके प्रॉफिट में 23.4% की वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी का प्रॉफिट पिछले वर्ष की समान तिमाही में दर्ज किए गए 5,299 करोड़ रुपये के मुकाबले 6,539 करोड़ रुपये रहा। जियो का रेवेन्यू 31,709 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी द्वारा दर्ज किए गए 26,875 करोड़ रुपये से 18% अधिक है।
ये भी पढ़ें -
ARPU में हुआ इजाफा
टैरिफ बढ़ोतरी और बेहतर सब्सक्राइबर के चलते जियो का ARPU (प्रति यूजर औसत रेवेन्यू यानी हर यूजर से औसत कमाई) बढ़कर 195.1 रुपये हो गया। टैरिफ बढ़ोतरी का पूरा असर अगली 2-3 तिमाहियों में दिखने की संभावना है।
5G में लीडरशिप हुई मजबूत
जियो ने 5G में अपनी लीडरशिप को मजबूत किया और अब 14.8 करोड़ ग्राहक 5G में परिवर्तित हो गए हैं, जो वायरलेस डेटा ट्रैफिक में लगभग 34% का योगदान देता है। 5G और घरेलू यूजर्स के मिश्रण से प्रति व्यक्ति डेटा खपत बढ़कर 31GB प्रति माह हो गई।
घरेलू कनेक्शन के लिए बना रिकॉर्ड
जियो ने घरेलू कनेक्शन के लिए भी एक रिकॉर्ड तिमाही दर्ज की, और 2.8 मिलियन से अधिक जियोएयरफाइबर कनेक्शन के साथ वैश्विक स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ने वाला फिक्स्ड वायरलेस ऑपरेटर बन गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजे
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने सोमवार को 2024 की जुलाई-सितंबर तिमाही के फाइनेंशियल नतीजे पेश कर दिए हैं। कंपनी के प्रॉफिट में 5% की गिरावट के साथ आई है। तिमाही में इसका प्रॉफिट 16,563 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 17394 करोड़ रुपये रहा था। वहीं रिलायंस का रेवेन्यू 0.2% की मामूली बढ़ोतरी के साथ 2.35 लाख करोड़ रुपये हो गया।
रिलायंस रिटेल का कैसा रहा परफॉर्मेंस
रिलायंस रिटेल वेंचर्स (आरआरवीएल) के प्रॉफिट में 1.3% की वृद्धि दर्ज हुई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में दर्ज 2,800 करोड़ रुपये की तुलना में 2,836 करोड़ रुपये हो गया। इसका रेवेन्यू 66,502 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी द्वारा दर्ज 68,937 करोड़ रुपये से 3.5% कम है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited