Reliance Jio Q4 Results: जियो का नेट प्रॉफिट चौथी तिमाही में 13% बढ़कर ₹4716 करोड़ हुआ, इनकम में भी बड़ा उछाल

Reliance Jio Q4 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2022-23 की नतीजे घोषित कर दिए। रिलायंस ग्रुप की टेलीकॉम कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट 13 प्रतिशत बढ़कर 4716 करोड़ रुपये हो गया।

वित्त वर्ष 2022-23 में रिलायंस जियो का नेट प्रॉफिट 18,207 करोड़ रुपये रहा

मुख्य बातें
  • रिलायंस जियो ने जारी किए चौथी तिमाही के नतीजे
  • कंपनी के नेट प्रॉफिट में 13 प्रतिशत का आया उछाल
  • जियो की ऑपरेटिंग इनकम भी बढ़ी

Reliance Jio Q4 Results: मुकेश अंबानी के रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। रिलायंस जियो द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी का मार्च 2023 की तिमाही में नेट प्रॉफिट 13 प्रतिशत बढ़कर 4,716 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस जियो ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि 1 साल पहले वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 4,173 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़ा ऑपरेटिंग इनकम

रिलायंस जियो के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसकी ऑपरेटिंग इनकम करीब 12 प्रतिशत बढ़कर 23,394 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले साल 2021-22 की चौथी तिमाही में रिलायंस जियो का ऑपरेटिंग इनकम 20,945 करोड़ रुपये था।

End Of Feed