Jio यूजर्स के लिए बुरी खबर, इस प्लान में अब मिलेगा 40 फीसदी कम डेटा
Jio Rs 61 Data Booster Plan: जियो के पास अपने यूजर्स के लिए एक से एक शानदार प्लान है। इस बार कंपनी ने यूजर्स को झटका दिया है। जियो ने अपने एक प्लान में इंटरनेट डेटा कम कर दिया है।
जियो ने घटाई डेटा लिमिट
मुख्य बातें
- जियो ने घटाई 61 रु वाले प्लान की डेटा लिमिट
- 10 जीबी के बजाय अब मिलेगा 6 जीबी डेटा
- एक्टिव प्लान के बराबर मिलती है वैलिडिटी
Jio Rs 61 Data Booster Plan: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पास अपने यूजर्स के लिए एक से एक शानदार प्लान है। कंपनी अपने यूजर्स बेस को बनाए रखने और नये यूजर्स को जोड़ने के लिए नये-नये प्लान और ऑफर लॉन्च करती रहती है। मगर इस बार कंपनी ने यूजर्स को एक बड़ा झटका दिया है।
दरअसल जियो ने अपने एक प्लान में इंटरनेट डेटा लिमिट को कम कर दिया है। ये प्लान है तो बहुत सस्ता, मगर इसमें डेटा लिमिट में एक साथ 40 फीसदी की कटौती की गई है। आगे जानिए इस प्लान की डिटेल।
61 रु वाले प्लान में डेटा लिमिट घटी
जियो ने अपने 61 रु वाले प्लान में डेटा लिमिट घटा दी है। जियो की वेबसाइट के अनुसार 61 रु वाले प्लान में इस समय 6 जीबी डेटा मिल रहा है। मगर टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार इस प्लान में जियो ने चुपचाप 10 जीबी डेटा देना शुरू कर दिया था। पर अब फिर से इस लिमिट को 10 जीबी से घटा कर 6 जीबी कर दिया गया है। यानी अब इस प्लान में यूजर्स को 40 फीसदी कम डेटा मिलेगा।
ये है जरूरी डिटेल
- 61 रु प्लान में घटा डेटा बेनेफिट
- अब तक मिल रहा 1ज जीबी डेटा
- अब मिलेगा केवल 6 जीबी डेटा
- डेटा बूस्टर पैक है जियो का 61 रु वाला प्लान
डेटा बूस्टर है ये प्लान
जियो का 61 रु वाला प्लान असल में एक डेटा बूस्टर पैक है, जिसे रिचार्ज करने पर आपको एक्टिव प्लान में मिलने वाले डेटा के अलावा एडिश्नल डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी भी आपके एक्टिव प्लान जितनी रहेगी। वहीं 61 रु वाले प्लान का एक फायदा यह है कि 6 जीबी की डेटा लिमिट पूरी होने पर भी आप 64 केबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट यूज कर पाएंगे।
जियो का 61 रु वाला प्लान सिवाय 6 जीबी डेटा के कोई और बेनेफिट ऑफर नहीं करता।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited