तेज रफ्तार से दौड़ेगा आपका इंटरनेट, इस राज्य में शुरू हुई जियो ट्रू 5जी सर्विस
5G Service: 5जी नेटवर्क को आसान शब्दों में सुपरफास्ट इंटरनेट कहा जा सकता है। यह मौजूदा 4जी इंटरनेट स्पीड से कई गुणा तेज होगा।
तेज रफ्तार से दौड़ेगा आपका इंटरनेट, इस राज्य में शुरू हुई जियो ट्रू 5जी सर्विस
नई दिल्ली। साल 2022 डिजिटल इंडिया के लिए एक नया मोड़ साबित हुआ है। इस साल भारत ने डिजिटल सेक्टर में शानदार तरक्की की है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भारत में 5जी मोबाइल इंटरनेट सेवा (5G Service) की शुरुआत की थी। इस दौरान पीएम ने कहा था कि अब हर भारतीय तक हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस पहुंचने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। टेलिकॉम कंपनियां लगातार ज्यादा से ज्यादा शहरों में इस हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस शुरू करने के लिए कदम उठा रही हैं। इसी कड़ी में एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
जियो ने इस शहर में शुरू की 5जी सर्विस
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में ट्रू 5जी सेवाएं शुरू कर दी हैं। रिलायंस जियो ने सोमावर को ऐलान कर यह जानकारी दी है। 5जी सेवाएं तिरुमाला, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा और गुंटूर जिलों में शरू की गई हैं। राज्य के आईटी मंत्री गुडिवाड़ा अमरनाथ ने कहा कि 5जी सेवाएं लोगों के लिए परिवर्तनकारी लाभ लेकर आएंगी। आईटी मंत्री ने कहा कि 26 हजार करोड़ रुपये के अपने मौजूदा निवेश के अलावा, जियो ने आंध्र प्रदेश में 5जी नेटवर्क स्थापित करने के लिए 6 हजार 500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है और यह हमारे राज्य के विकास के प्रति उनकी अत्यधिक प्रतिबद्धता को दशार्ता है।
बदलेगा आंध्र प्रदेश के लोगों का जीवन
उन्होंने आगे कहा कि दिसंबर 2023 तक जियो ट्रू 5जी सेवाएं आंध्र प्रदेश के हर शहर, तालुका, कस्बों और गांव में उपलब्ध कराई जाएंगी। जियो कम्युनिटी क्लिनिक मेडिकल किट और क्रांतिकारी एआर-वीआर डिवाइस, जियो ग्लास के माध्यम से जियो ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में 5जी के लाभों का प्रदर्शन किया। कंपनी के अनुसार, ये लाभ आंध्र प्रदेश के लोगों के जीवन में अभूतपूर्व बदलाव लाएंगे।
राज्य के मुख्य सचिव डॉ केएस जवाहर रेड्डी ने कहा कि जियो की ट्रू 5जी सेवाओं के लॉन्च के साथ ई-गवर्नेंस, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, आईटी और एसएमई व्यवसाय के क्षेत्रों में विकास के अवसरों के रास्ते खुलेंगे। जियो के एक प्रवक्ता ने कहा कि जियो ट्र 5जी नेटवर्क थोड़े समय के भीतर पूरे राज्य में फैल जाएगा।
(एजेंसी इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Go First Liquidation: NCLT ने दिया गो फर्स्ट के लिक्विडेशन का आदेश, संपत्ति बेचकर चुकाया जाएगा लेनदारों का कर्ज
Bajaj products on Airtel: बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल की साझेदारी, डिजिटल वित्तीय सेवाओं के लिए नया प्लेटफॉर्म
Gold-Silver Price Today 20 January 2025: सोना-चांदी की कीमतों में आज फिर हुआ फेरबदल, घटे या बढ़ें; जानें अपने शहर के रेट
Billionaires wealth:अमीर और अमीर...अरबपतियों की दौलत आसमान छू रही! रिपोर्ट ने खोली चौंकाने वाली सच्चाई
Kotak Bank Share Price: कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक में गजब का उछाल, और भागेगा?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited