तेज रफ्तार से दौड़ेगा आपका इंटरनेट, इस राज्य में शुरू हुई जियो ट्रू 5जी सर्विस

5G Service: 5जी नेटवर्क को आसान शब्दों में सुपरफास्ट इंटरनेट कहा जा सकता है। यह मौजूदा 4जी इंटरनेट स्पीड से कई गुणा तेज होगा।

तेज रफ्तार से दौड़ेगा आपका इंटरनेट, इस राज्य में शुरू हुई जियो ट्रू 5जी सर्विस

नई दिल्ली। साल 2022 डिजिटल इंडिया के लिए एक नया मोड़ साबित हुआ है। इस साल भारत ने डिजिटल सेक्टर में शानदार तरक्की की है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भारत में 5जी मोबाइल इंटरनेट सेवा (5G Service) की शुरुआत की थी। इस दौरान पीएम ने कहा था कि अब हर भारतीय तक हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस पहुंचने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। टेलिकॉम कंपनियां लगातार ज्यादा से ज्यादा शहरों में इस हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस शुरू करने के लिए कदम उठा रही हैं। इसी कड़ी में एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

जियो ने इस शहर में शुरू की 5जी सर्विस

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में ट्रू 5जी सेवाएं शुरू कर दी हैं। रिलायंस जियो ने सोमावर को ऐलान कर यह जानकारी दी है। 5जी सेवाएं तिरुमाला, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा और गुंटूर जिलों में शरू की गई हैं। राज्य के आईटी मंत्री गुडिवाड़ा अमरनाथ ने कहा कि 5जी सेवाएं लोगों के लिए परिवर्तनकारी लाभ लेकर आएंगी। आईटी मंत्री ने कहा कि 26 हजार करोड़ रुपये के अपने मौजूदा निवेश के अलावा, जियो ने आंध्र प्रदेश में 5जी नेटवर्क स्थापित करने के लिए 6 हजार 500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है और यह हमारे राज्य के विकास के प्रति उनकी अत्यधिक प्रतिबद्धता को दशार्ता है।

End Of Feed