Reliance की JioMart ने कर दी छंटनी, 1000 लोगों की कर दी छुट्टी, अभी और करेगी नौकरियों में कटौती
जियोमार्ट में अगले कुछ हफ्तों में 15,000 कर्मचारियों की संख्या को दो-तिहाई तक कम किया जाएगा। यानी ये अभी और कर्मचारियों की छँटनी करेगी। लागत में कटौती के उपाय के तहत जियोमार्ट में छंटनी की जा रही है।
जियोमार्ट में हो गई छंटनी
- जियोमार्ट में बड़े पैमाने पर छंटनी
- 1000 से अधिक लोगों की गई नौकरी
- अभी और भी लोगों की जाएगी नौकरी
अभी और होगी छंटनी
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार जियोमार्ट में अगले कुछ हफ्तों में 15,000 कर्मचारियों की संख्या को दो-तिहाई तक कम किया जाएगा। हालांकि इस पर जियोमार्ट या रिलायंस रिटेल की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है। यानी ये अभी और कर्मचारियों की छँटनी करेगी। लागत में कटौती के उपाय के तहत जियोमार्ट में छंटनी की जा रही है।
कर्मचारियों से इस्तीफा देने को कहा गया
जियोमार्ट ने पिछले कुछ दिनों में अपने कॉर्पोरेट ऑफिस में 500 अधिकारियों सहित 1,000 से अधिक लोगों को इस्तीफा देने को कहा है। यह और भी छंटनी की योजना बना रही है जिसमें सैकड़ों कर्मचारी पहले से ही परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट प्लान (पीआईपी) पर हैं।
कम कर दी सैलेरी
इतना ही नहीं सेल्स कर्मचारियों को रिलायंस के फिक्स्ड पे सैलरी कम करने के बाद वेरिएबल पे स्ट्रक्चर पर रखा गया है। मेट्रो के 3,500 लोगों के परमानेंट वर्कफॉर्स को जोड़ने के साथ, बैकएंड और ऑनलाइन सेल्स ऑपरेशंस दोनों में कर्मचारियों की संख्या अधिक हो जाएगी।
बंद करेगी फुलफिलमेंट सेंटर्स
जियोमार्ट मार्जिन में सुधार और घाटे को कम करने पर फोकस कर रही है। कंपनी अपने 150 से अधिक फुलफिलमेंट सेंटर्स में से आधे से अधिक को बंद करने की भी योजना बना रही है, जो पड़ोस के स्टोरों को किराने का सामान और जनरल गुड्स की सप्लाई करते हैं।
जियोमार्ट को रिलायंस रिटेल से फायदा
जियोमार्ट रिलायंस रिटेल किराना स्टोर के बड़े नेटवर्क और सप्लाई चेन इंफ्रास्ट्रक्चर से फायदा लेती है। यह दूसरे डिस्ट्रिब्यूटर्स की तुलना में कम लोअर प्राइसिंग, बी2बी प्लेटफॉर्म पर ऑनबोर्ड किराना को बेहतर सर्विस लेवल और वर्किंग कैपिटल के लिए लोन प्रोवाइड करती है।
2022-23 के दौरान, रिलायंस रिटेल ने 3,300 से अधिक नए स्टोर खोलने के साथ अपने फिजिकल स्टोर नेटवर्क का विस्तार किया, जिससे साल के अंत में कुल स्टोर की संख्या 18,040 स्टोर हो गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited