Reliance की JioMart ने कर दी छंटनी, 1000 लोगों की कर दी छुट्टी, अभी और करेगी नौकरियों में कटौती

जियोमार्ट में अगले कुछ हफ्तों में 15,000 कर्मचारियों की संख्या को दो-तिहाई तक कम किया जाएगा। यानी ये अभी और कर्मचारियों की छँटनी करेगी। लागत में कटौती के उपाय के तहत जियोमार्ट में छंटनी की जा रही है।

जियोमार्ट में हो गई छंटनी

मुख्य बातें
  • जियोमार्ट में बड़े पैमाने पर छंटनी
  • 1000 से अधिक लोगों की गई नौकरी
  • अभी और भी लोगों की जाएगी नौकरी

JioMart Layoff : रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के ऑनलाइन होलसेल फॉर्मेक JioMart ने 1,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। कंपनी ने यह कदम हाल ही में खरीदी गई मेट्रो कैश एंड कैरी (Metro Cash and Carry) के साथ अपने बिजनेस को समांतर करने के लिए उठाया है। कंपनी और भी कर्मचारियों की छंटनी करेगी। आगे जानिए क्या है जियोमार्ट का प्लान।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
अभी और होगी छंटनी
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार जियोमार्ट में अगले कुछ हफ्तों में 15,000 कर्मचारियों की संख्या को दो-तिहाई तक कम किया जाएगा। हालांकि इस पर जियोमार्ट या रिलायंस रिटेल की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है। यानी ये अभी और कर्मचारियों की छँटनी करेगी। लागत में कटौती के उपाय के तहत जियोमार्ट में छंटनी की जा रही है।
संबंधित खबरें
End Of Feed