Reliance-Rosneft Deal: रिलायंस ने की रूसी तेल कंपनी के साथ ऐतिहासिक डील, रोज मिलेगा 5 लाख बैरल कच्चा तेल

Reliance-Rosneft Deal: रिलायंस ने कहा कि वह रूस समेत इंटरनेशनल सप्लायर्स के साथ काम करती है और इसकी डील बाजार की स्थितियों पर आधारित होती हैं। कंपनी ने आपूर्ति समझौतों की गोपनीयता का हवाला देते हुए वाणिज्यिक मामलों पर टिप्पणी नहीं की है।

रिलायंस-रोसनेफ्ट के बीच डील

मुख्य बातें
  • रिलायंस-रोसनेफ्ट के बीच डील
  • डेली 5 लाख बैरल क्रूड ऑयल की है डील
  • वैश्विक आपूर्ति का होगा 0.5%

Reliance-Rosneft Deal: रूस की सरकारी तेल कंपनी रोसनेफ्ट ने भारतीय प्राइवेट रिफाइनर रिलायंस को लगभग 500,000 बैरल प्रति दिन (बीपीडी) कच्चे तेल की सप्लाई करने पर सहमति जताई है। ये दोनों देशों के बीच अब तक की सबसे बड़ी एनर्जी डील है। ये 10 साल का समझौता है, जो वैश्विक आपूर्ति का 0.5% है और आज की कीमतों पर इसकी वैल्यू लगभग 13 बिलियन डॉलर प्रति वर्ष है। यह भारत और रूस के बीच ऊर्जा संबंधों को और मजबूत करेगा।

ये भी पढ़ें -

इंटरनेशनल सप्लायर्स के साथ कारोबार

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस ने कहा कि वह रूस समेत इंटरनेशनल सप्लायर्स के साथ काम करती है और इसकी डील बाजार की स्थितियों पर आधारित होती हैं। कंपनी ने आपूर्ति समझौतों की गोपनीयता का हवाला देते हुए वाणिज्यिक मामलों पर टिप्पणी नहीं की है।

End Of Feed