Reliance Industries: रिलायंस ने मिलाया इजराइली फर्म से हाथ, मिलकर बेचेंगे इनरवियर प्रोडक्ट्स, इस कंपनी से होगा मुकाबला
Reliance Industries: रिलायंस और डेल्टा गैलिल का भारतीय 50:50 जॉइंट वेंचर मौजूदा रिलायंस ब्रांड्स के लिए इनरवियर बनाएगा और डेल्टा के अपने ब्रांड्स जैसे 7 फॉर ऑल मैनकाइंड और नेसेसिटीज के ग्लोबल पोर्टफोलियो को भी लाएगा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज-डेल्टा गैलिल की साझेदारी
- रिलायंस की इजराइली फर्म से पार्टनरशिप
- मिलकर बेचेंगे लिंगरी प्रोडक्ट्स
- रिलायंस के शेयर में कमजोरी
Reliance Industries: रिलायंस ने दुनिया की इनरवियर बनाने वाली कंपनियों में से एक इजरायल की एपेरल फर्म डेल्टा गैलिल के साथ बराबर की हिस्सेदारी वाला जॉइंट वेंचर बनाया है। दोनों कंपनियां मिलकर जॉइंट वेंचर के जरिए अपने ग्लोबल ब्रांड के प्रोडक्ट्स को बेचेंगी और साथ ही भारत में लिंगरी प्रोडक्ट्स बनाकर बेचेंगी। इससे उनका सीधा मुकाबला पेज इंडस्ट्रीज से होगा, जो जॉकी और स्पीडो जैसे ब्रांड के साथ इस सेगमेंट में भारत में प्रमुख कंपनी है।
ये भी पढ़ें -
ये हैं डेल्टा गैलिल के प्रोडक्ट्स
ग्लोबल लेवल पर डेल्टा गैलिल कुछ बड़े ब्रांड्स की लाइसेंसहोल्डर है, जिनमें केल्विन क्लेन, टॉमी हिलफिगर और कोलंबिया शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में एडिडास और पोलो राल्फ लॉरेन के साथ भी साझेदारी की है।
रिलायंस और डेल्टा गैलिल का भारतीय 50:50 जॉइंट वेंचर मौजूदा रिलायंस ब्रांड्स के लिए इनरवियर बनाएगा और डेल्टा के अपने ब्रांड्स जैसे 7 फॉर ऑल मैनकाइंड और नेसेसिटीज के ग्लोबल पोर्टफोलियो को भी लाएगा।
रिलायंस ने कई ब्रांड्स को खरीदा
पिछले कुछ वर्षों में रिलायंस ने क्लोविया, जिवामे और अमांते सहित कई लिंगरी रिटेलर्स और ब्रांड्स को खरीदा है, जिन्होंने वित्त वर्ष 24 में कुल मिलाकर 2,000 करोड़ रु से अधिक की बिक्री दर्ज की है। इसके अलावा, यह रिलायंस ट्रेंड्स के जरिए अपने प्राइवेट लेबल ब्रांड की बिक्री करती है और मार्क्स एंड स्पेंसर और हंकेमोलर इंटरनेशनल के साथ इसका जॉइंट वेंचर भी है।
रिलायंस का शेयर टूटा
मंगलवार को रिलायंस के शेयर में हल्की कमजोरी दिख रही है। BSE पर कंपनी का शेयर करीब 10 बजे 4.05 रु या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 2922 रु पर है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 19.76 लाख करोड़ रु है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक शेयर जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Make In Odisha Conclave: 28 और 29 जनवरी को उड़ीसा में लगेगा इन्वेस्टर्स का मेला, सुनील शेट्टी और एमएस धोनी भी हो सकते हैं शामिल
स्विगी, जोमैटो, पॉपकॉर्न, चावल पर जीएसटी को लेकर बोलीं वित्त मंत्री, जानें मुख्य बातें
'पॉपकॉर्न के टैक्स रेट में कोई बदलाव नहीं', पॉपकॉर्न टैक्स पर GST परिषद का स्पष्टीकरण
शेयर बाजार के लिए सकारात्मक रहेगा 2024 का अंत, निफ्टी में 13% रहेगी बढ़त: रिपोर्ट
पॉपकॉर्न पर लगेगा 3 तरह का टैक्स, जानें 20 रुपये का पैकेट अब कितने का मिलेगा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited