Reliance Naval Relisting: दोबारा स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होगी रिलायंस नेवल, कभी अनिल अंबानी के ग्रुप का थी हिस्सा

Reliance Naval Relisting: रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (आरएनईएल) दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर फिर से लिस्ट होने की प्रोसेस में है। रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड एक हेवी इंडस्ट्री और जहाज बनाने वाली कंपनी है।

रिलायंस नेवल फिर होगी लिस्ट

मुख्य बातें
  • फिर से लिस्ट होगी रिलायंस नेवल
  • स्वान एनर्जी ने कर लिया अधिग्रहण
  • कभी अनिल अंबानी की थी कंपनी

Reliance Naval Relisting: एक समय अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप का हिस्सा रही रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (आरएनईएल) दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर फिर से लिस्ट होने की प्रोसेस में है। बीएसई एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार स्वान एनर्जी ने कहा है कि रिलायंस नेवल के मौजूदा शेयरधारकों के पास मौजूद प्रत्येक 275 इक्विटी शेयरों के लिए 1 इक्विटी शेयर जारी करने का काम पूरा हो गया है और इसके अलावा कंपनी आरएनईएल को फिर से दोनों स्टॉक एक्सचेंजों (बीएसई और एनएसई) पर लिस्ट करने की प्रोसेस में है। स्वान एनर्जी लिमिटेड ने एनसीएलटी के 23 दिसंबर 2022 के ऑर्डर के बाद आरएनईएल को खरीद लिया है।

ये भी पढ़ें -

क्या करती है रिलायंस नेवल

मुंबई में स्थित रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड एक हेवी इंडस्ट्री और जहाज बनाने वाली कंपनी है जिसे पहले रिलायंस डिफेंस एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड, पिपावाव शिपयार्ड लिमिटेड और पिपावाव डिफेंस एंड ऑफशोर इंजीनियरिंग फर्म लिमिटेड नामों से जाना जाता रहा है।

End Of Feed