Anil Ambani: अनिल अंबानी के बदल रहे दिन, चुकाया 3 बैंकों का कर्ज, 5 दिन में 10.5% तक उछले शेयर

Anil Ambani Net Worth: रिलायंस पावर पर केवल आईडीबीआई बैंक से लिया गया वर्किंग कैपिटल लोन बाकी रह जाएगा। आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और डीबीएस बैंक ने इसे लगभग 400 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था और इन्होंने इस लोन राशि का लगभग 30-35% वसूल कर लिया है।

Anil Ambani Net Worth

अनिल अंबानी के बदल रहे दिन

मुख्य बातें
  • अनिल अंबानी का बड़ा प्लान
  • रिलायंस पावर को बनाएंगे डेब्ट फ्री
  • चुका दिया 3 बैंकों का कर्ज

Anil Ambani Net Worth: बीते कुछ सालों में एक तरफ जहां मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में इजाफा हुआ, तो वहीं दूसरी उनके छोटे भाई अनिल अंबानी की हालत खराब होती चली गई। अनिल की कंपनियों का कर्ज बढ़ गया और इनकी दिवालिया होने की नौबत आ गयी। मगर अनिल अंबानी के दिन पलटते नजर आ रहे हैं। दरअसल अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस पावर ने पिछले हफ्ते तीन बैंकों (आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और डीबीएस बैंक) का कर्ज चुका दिया, जबकि इसकी पैरेंट कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर जेसी फ्लावर्स एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी का 2,100 करोड़ रुपये का बकाया निपटाने पर काम कर रही है। इतना ही नहीं रिलायंस पावर का टार्गेट इसी वित्तीय वर्ष के अंत तक कर्ज मुक्त (Debt Free) कंपनी बनने का है।

ये भी पढ़ें -

Kesar India Share: केसर इंडिया के शेयर ने 6 महीनों में दिया 1200 फीसदी रिटर्न, 50 हजार को बना दिया 6 लाख से अधिक

सिर्फ वर्किंग कैपिटल लोन रह गया बाकी

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस पावर पर केवल आईडीबीआई बैंक से लिया गया वर्किंग कैपिटल लोन बाकी रह जाएगा। आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और डीबीएस बैंक ने इसे लगभग 400 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था और इन्होंने इस लोन राशि का लगभग 30-35% वसूल कर लिया है।

शेयरों में तेजी

बता दें कि रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में तेजी भी बरकरार है। बीएसई पर रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर बीते 5 दिनों में 10.5 फीसदी उछला है, जबकि 6 महीनों में इसने 38 फीसदी फायदा कराया है।

वहीं रिलायंस पावर का शेयर बीते 5 दिनों में 8.10 फीसदी और 6 महीनों में 19 फीसदी मजबूत हुआ है।

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और जेसी फ्लावर्स के बीच समझौता

7 जनवरी को एक्सचेंजों को जारी किए गए नोटिस के अनुसार, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और जेसी फ्लावर्स एआरसी ने एक स्टैंडस्टिल समझौता किया। पहले ये स्टैंडस्टिल समझौता 20 मार्च 2024 तक था। बाद में इसे 31 मार्च 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया।

स्टैंडस्टिल एग्रीमेंट के तहत उधारकर्ता को कर्ज चुकाने का अतिरिक्त समय मिल जाता है, मगर उसे एग्रीमेंट में कुछ कदम उठाने होते हैं। स्टैंडस्टिल समझौते के अनुसार, जेसी फ्लावर्स एआरसी 31 मार्च तक रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं करेगी, जिससे कंपनी को फंड जुटाने का समय मिल जाएगा।

रिलायंस पावर ने जुटाए 240 करोड़ रु

स्टॉक एक्सचेंज की दी गई जानकारी से पता चला है कि रिलायंस पावर ने 13 मार्च को वीएफएसआई होल्डिंग्स से 240 करोड़ रुपये का इक्विटी फंज जुटाया। संभावना है कि इस पैसे का उपयोग संभवतः बैंकों का बकाया चुकाने के लिए किया गया।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited