Anil Ambani: अनिल अंबानी के बदल रहे दिन, चुकाया 3 बैंकों का कर्ज, 5 दिन में 10.5% तक उछले शेयर

Anil Ambani Net Worth: रिलायंस पावर पर केवल आईडीबीआई बैंक से लिया गया वर्किंग कैपिटल लोन बाकी रह जाएगा। आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और डीबीएस बैंक ने इसे लगभग 400 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था और इन्होंने इस लोन राशि का लगभग 30-35% वसूल कर लिया है।

अनिल अंबानी के बदल रहे दिन

मुख्य बातें
  • अनिल अंबानी का बड़ा प्लान
  • रिलायंस पावर को बनाएंगे डेब्ट फ्री
  • चुका दिया 3 बैंकों का कर्ज

Anil Ambani Net Worth: बीते कुछ सालों में एक तरफ जहां मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में इजाफा हुआ, तो वहीं दूसरी उनके छोटे भाई अनिल अंबानी की हालत खराब होती चली गई। अनिल की कंपनियों का कर्ज बढ़ गया और इनकी दिवालिया होने की नौबत आ गयी। मगर अनिल अंबानी के दिन पलटते नजर आ रहे हैं। दरअसल अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस पावर ने पिछले हफ्ते तीन बैंकों (आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और डीबीएस बैंक) का कर्ज चुका दिया, जबकि इसकी पैरेंट कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर जेसी फ्लावर्स एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी का 2,100 करोड़ रुपये का बकाया निपटाने पर काम कर रही है। इतना ही नहीं रिलायंस पावर का टार्गेट इसी वित्तीय वर्ष के अंत तक कर्ज मुक्त (Debt Free) कंपनी बनने का है।

ये भी पढ़ें -

सिर्फ वर्किंग कैपिटल लोन रह गया बाकी

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस पावर पर केवल आईडीबीआई बैंक से लिया गया वर्किंग कैपिटल लोन बाकी रह जाएगा। आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और डीबीएस बैंक ने इसे लगभग 400 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था और इन्होंने इस लोन राशि का लगभग 30-35% वसूल कर लिया है।

End Of Feed