Reliance Power: कर्ज मुक्त हुई रिलायंस पावर, चुकाए 3872 करोड़ रु, शेयर में लगा 5 फीसदी अपर सर्किट

Reliance Power Debt Free: रिलायंस पावर ने सीएफएम एसेट रिकंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड (सीएफएम) के साथ सभी विवादों का निपटारा कर लिया है। समझौते के तहत वीआईपीएल के 100% शेयर सीएफएम के पास गिरवी रख दिए गए हैं और रिलायंस पावर द्वारा दी गई कॉर्पोरेट गारंटी जारी कर दी गई है।

कर्ज मुक्त हुई रिलायंस पावर

मुख्य बातें
  • रिलायंस हुई डेट फ्री
  • चुकाए 3872 करोड़ रु
  • शेयर में लगा अपर सर्किट

Reliance Power Debt Free: अनिल अंबानी की रिलायंस पावर लिमिटेड (रिलायंस पावर) ने विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (वीआईपीएल) के लिए गारंटर के रूप में अपनी सभी गारंटी दायित्वों का निपटान कर दिया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इस निपटान से वीआईपीएल के 3872.04 करोड़ रुपये के बकाया कर्ज की कॉर्पोरेट गारंटी, अंडरटेकिंग्स और सभी इससे जुड़े दायित्वों और क्लेम को मुक्त कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें -

शेयर रखे गए गिरवी

रिलायंस पावर ने सीएफएम एसेट रिकंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड (सीएफएम) के साथ सभी विवादों का निपटारा कर लिया है। समझौते के तहत वीआईपीएल के 100% शेयर सीएफएम के पास गिरवी रख दिए गए हैं और रिलायंस पावर द्वारा दी गई कॉर्पोरेट गारंटी जारी कर दी गई है।

End Of Feed