Reliance Power Q2 Results: अनिल अंबानी के आए अच्छे दिन, घाटे से प्रॉफिट में आई रिलायंस पावर, बैंकों का कर्ज हुआ 'जीरो'

Reliance Power Q2 Results: तिमाही में रिलायंस पावर ने 2,878.15 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में हुए नुकसान से काफी ज़्यादा है। तिमाही दर तिमाही आधार पर रिलायंस पावर का प्रॉफिट 98.28 करोड़ रुपये के नुकसान से सुधरा है।

रिलायंस पावर के दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे

मुख्य बातें
  • रिलायंस पावर को हुआ प्रॉफिट
  • बैंक कर्ज हुआ जीरो
  • अनिल अंबानी की है कंपनी

Reliance Power Q2 Results: अनिल अंबानी की वाली रिलायंस पावर ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के नतीजे पेश कर दिए। इसके प्रॉफिट में बड़ी उछाल दर्ज की गई है। रिलायंस ग्रुप की कंपनी का एक साल पहले की जुलाई-सितंबर तिमाही का घाटा आखिरकार बड़े मुनाफे में बदल गया है। रिलायंस पावर पर अब बैंक कर्ज भी जीरो हो गया है। बता दें कि जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में 237.76 करोड़ रुपये के घाटे से, अनिल अंबानी की रिलायंस पावर अब मुनाफे में वापस आ गई है। 3,230.42 करोड़ रुपये के असाधारण लाभ के कारण ये प्रॉफिट में आ गई, जिसका श्रेय एक सब्सिडियरी कंपनी के डीकंसोलिडेशन को जाता है।

ये भी पढ़ें -

Reliance Power Q2 Results FY25

तिमाही में कंपनी ने 2,878.15 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में हुए नुकसान से काफी ज़्यादा है। तिमाही दर तिमाही आधार पर रिलायंस पावर का प्रॉफिट 98.28 करोड़ रुपये के नुकसान से सुधरा है।

End Of Feed