Anil Ambani: अनिल अंबानी का ये शेयर 500 से 50 पर पहुंचा; अब फिर दिख रही तेजी; 1 साल में दे चुका है 164 फीसदी रिटर्न!

RPower Share Price: शेयर आज 5 फीसदी तेजी के साथ 51.10 रुपये पर खुला। यह इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 20,526.72 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। रिलायंस पावर के 1 साल के रिटर्न की बात करें यह 164 फीसदी से ज्यादा का है।

अनिल अंबानी की कंपनी के स्टॉक में उछाल।

RPower Share Price: कर्ज में डूबे उद्योगपति अनिल अंबानी के दिन अब धीरे-धीरे बदल रहे हैं। उनकी कंपनियों के शेयरों में अक्टूबर महीने के पहले दिन जोरदार उछाल दिख रहा है। रिलायंस पावर का शेयर पिछले कई दिनों से अपर सर्किट छू रहा है। आज बाजार खुलते ही यह एक बार फिर रिलायंस पावर में अपर सर्किट लगा। यह शेयर आज 5 फीसदी तेजी के साथ 51.10 रुपये पर खुला। यह इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 20,526.72 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। रिलायंस पावर के 1 साल के रिटर्न की बात करें यह 164 फीसदी से ज्यादा का है। इसके साथ ही रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर भी एक फीसदी से अधिक तेजी के साथ 342.00 रुपये पर पहुंच गया।

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आज मीटिंग

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आज मीटिंग हो रही है। इस मीटिंग में कंपनी से जुड़े कई फैसले लिए जाएंगे। इस बैठक में बोर्ड लॉन्ग टर्म के लिए फाइनेंशियल रिसॉर्सेज जुटाने पर विचार हो सकता है। अनिल अंबानी की कंपनियों ने हाल में काफी हद तक अपना कर्ज कम किया है। इससे उनके शेयरों में हाल में काफी तेजी आई है।

रिलायंस कम्यूनिकेशन शेयर में भी अपर सर्किट

अनिल अंबानी की लिस्टेड कंपनियों में से एक रिलायंस कम्यूनिकेशन शेयर में भी आज अपर सर्किट लगा। यह आज पिछले बंद 1.96 के मुकाबले 2.05 रुपये पर खुलते ही 5 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंच गया।
End Of Feed