Reliance Power Share Price: अनिल अंबानी की रिलायंस पावर के शेयर पर रहेगी निवेशकों की नजर, जानिए क्यों?

Reliance Power Share Price: शेयर बाजार में आज अनिल अंबानी की रिलायंस पावर के शेयर की कीमत पर निवेशकों की नजर रहेगी क्योंकि लर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) ने कंपनी को रिन्युअल एनर्जी टेंडर में भाग लेने से रोकने वाले फैसले को वापस ले लिया यानी प्रतिबंध हटा दिया गया।

Reliance Power Share Price, Anil Ambani

अनिल अंबानी की रिलायंस पावर के शेयर चर्चा में

Reliance Power Share Price: आज बुधवार (4 दिसंबर) शेयर बाजार ओपन हो गया। ट्रेडिंग भी जारी है। आज अनिल अंबानी की रिलायंस पावर के शेयर की कीमत पर निवेशकों की नजर रहेगी, क्योंकि सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) ने कंपनी को रिन्युअल एनर्जी टेंडर में लगाए गए बैन के अपने आदेश को वापस ले लिया है। मंगलवार 3 दिसंबर को पिछले सत्र में BSE पर रिलायंस पावर का शेयर प्राइस 1.03 प्रतिशत बढ़कर 39.12 रुपये पर बंद हुआ।

SECI ने रिलायंस पावर को रिन्युअल एनर्जी टेंडर्स से प्रतिबंधित करने वाले अपने आदेश को वापस ले लिया, दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा इसकी सहायक कंपनी रिलायंस एनयू बीईएसएस को छोड़कर कंपनी के प्रतिबंध पर रोक लगाने के एक सप्ताह बाद यह फैसला आया। यह प्रतिबंध पिछले महीने अनिल अंबानी की कंपनियों द्वारा जून में SECI द्वारा जारी एक टेंडर में कथित रूप से फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करने के जवाब में लगाया गया था, जिसमें 1,000 मेगावाट/2,000 मेगावाट घंटे की स्टैंडअलोन बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) प्रोजेक्ट के लिए बोलियां मांगी गई थीं। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया रद्द कर दी गई थी।

सितंबर में रिलायंस पावर ने ई-रिवर्स नीलामी के माध्यम से BESS प्रोजेक्ट के लिए SECI से टेंडर हासिल की, जिससे रिन्युअल एनर्जी और स्टोरेज सेक्टर में उसका प्रवेश चिह्नित हुआ। ई-रिवर्स नीलामी एक ऑनलाइन नीलामी है जिसमें आपूर्तिकर्ता बोलियां प्रस्तुत करके खरीदार का व्यवसाय जीतने के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं, जिनकी कीमत धीरे-धीरे कम होती जाती है। SECI भारत के रिन्युअल एनर्जी सेक्टर में एक प्रमुख प्राधिकरण है, जो निजी बिजली उत्पादकों और राज्य बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) के बीच एक केंद्रीय मध्यस्थ के रूप में कार्य करता है।

रिलायंस पावर के शेयर की कीमत का रुझान

इस साल अब तक रिलायंस पावर के शेयरों में अच्छी तेजी देखी गई है, जो 3 दिसंबर को बंद होने तक 68 प्रतिशत तक बढ़ गया। इसी अवधि में इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स में 12 प्रतिशत की तेजी आई है। इस साल 14 मार्च को शेयर 52-सप्ताह के निचले स्तर 19.37 रुपए पर पहुंच गया और 4 अक्टूबर को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 54.25 रुपये पर पहुंच गया। मंथली आधार पर सितंबर में 59 प्रतिशत की भारी बढ़त के बाद अक्टूबर में इसमें 12 प्रतिशत और नवंबर में 9 प्रतिशत की गिरावट आई।

(डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयरों के बारे में जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited