रिलायंस इंडस्ट्रीज का दिसंबर तिमाही नतीजा आया, शुद्ध लाभ बढ़कर 18540 करोड़ रुपये रहा, Jio की भी बल्ले-बल्ले

रिलायंस ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 18,540 करोड़ रुपये यानी 13.70 रुपये प्रति शेयर रहा है।

Mukesh Ambani

मुकेश अंबानी

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (RIL) का दिसंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 7.4 प्रतिशत बढ़कर 18,540 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के खुदरा कारोबार में तेजी आने और दूरसंचार क्षेत्र में कमाई बढ़ने से लाभ बढ़ा है। वहीं, रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़ा है।

शुद्ध लाभ 18,540 करोड़ रुपये रहा

रिलायंस ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 18,540 करोड़ रुपये यानी 13.70 रुपये प्रति शेयर रहा है। इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 17,265 करोड़ रुपये यानी 12.76 रुपये प्रति शेयर का लाभ हुआ था। चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का लाभ 16,563 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की परिचालन आय दिसंबर तिमाही में 2.43 लाख करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में 2.27 लाख करोड़ रुपये थी।

जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड को जबरदस्त मुनाफा

जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (जेपीएल) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 25.95 प्रतिशत बढ़कर 6,861 करोड़ रुपये हो गया है। शुल्क वृद्धि के कारण कंपनी की प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) बढ़कर 203.3 रुपये हो गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के दूरसंचार और डिजिटल कारोबार को देखने वाली जियो प्लेटफॉर्म्स की परिचालन आय दिसंबर तिमाही में 19.41 प्रतिशत बढ़कर 33,074 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी का सकल राजस्व चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 19.19 प्रतिशत बढ़कर 38,750 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 32,510 करोड़ रुपये था। दूरसंचार कंपनियों की कमाई का प्रमुख मापक यानी एआरपीयू 11.8 प्रतिशत बढ़कर 203.3 रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी समय 181.7 रुपये था। तिमाही आधार पर कंपनी का एआरपीयू 4.20 प्रतिशत बढ़ा है। दिसंबर तिमाही के दौरान 33 लाख की शुद्ध क्रमिक ग्राहक वृद्धि के साथ, जेपीएल का ग्राहक आधार बढ़कर 48.21 करोड़ हो गया।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसका एकल आधार पर शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 6,477 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,208 करोड़ रुपये था। कंपनी का शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर तिमाही में 6,231 करोड़ रुपये रहा था। जियो की परिचालन आय दिसंबर तिमाही में बढ़कर 29,307 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 25,368 करोड़ रुपये थी। रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने कहा कि जियो ने देश के डिजिटल समावेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited