रिलायंस रिटेल ने किया एक और कंपनी का अधिग्रहण, ईशा अंबानी ने कहा- छोटे व्यवसायों के लिए वरदान
गुरुवार को बीएसई पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर 2595.20 के स्तर पर खुला। पिछले सत्र में यह 2584.40 पर बंद हुआ था। मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 17,44,843.61 करोड़ रुपये है।
रिलायंस रिटेल ने किया एक और कंपनी का अधिग्रहण, ईशा अंबानी ने कहा- छोटे व्यवसायों के लिए वरदान
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने एक और बड़े ब्रांड का अधिग्रहण किया है। रिलायंस रिटेल ने मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Metro India) में 100 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी खरीद ली है। इसके लिए कंपनी ने समझौत पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि मेट्रो इंडिया पहली ऐसी कंपनी है जिसने भारत में कैश एंड कैरी बिजनेस फॉर्मेट पेश किया। भारत में यह कंपनी साल 2003 से काम कर रही है। हालांकि 2,850 करोड़ रुपये की ये डील समापन समायोजन के अधीन है।
21 शहरों में काम कर रही है कंपनी
मेट्रो इंडिया में करीब 3,500 कर्मचारी काम कर रहे हैं। इस कंपनी की उपस्थिति 21 शहरों में हैं और यह 31 बड़े प्रारूप वाले स्टोर का संचालन करती है। मालूम हो कि भारत में मल्टी चैनल B2B कैश एंड कैरी होलसेलर बिजनेस की पहुंच करीब 30 लाख ग्राहकों तक है। इनमें से करीब 10 लाख ग्राहक स्टोर नेटवर्क और eB2B ऐप के जरिए खरीदारी करते हैं। वित्तीय वर्ष 2021-22 में मेट्रो इंडिया की बिक्री € 926 मिलियन यानी 7700 करोड़ रुपये रही थी। यह देश में इस कंपनी का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है।
बाजार में बढ़ेगी रिलायंस की उपस्थिति
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की ओर से मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण करने से रिलायंस रिटेल को प्रमुख शहरों में कई स्थानों पर स्थित मेट्रो इंडिया स्टोर्स का एक विस्तृत नेटवर्क मिलेगा। इससे रिलायंस रिटेल की बाजार में उपस्थिति मजबूत होगी। साथ ही पंजीकृत किराना और अन्य संस्थागत ग्राहकों का एक बड़ा आधार और एक बेहद मजबूत सप्लायर नेटवर्क भी मिलेगा।
निदेशक ईशा अंबानी ने दिया बयान
इस संदर्भ में आरआरवीएल की निदेशक ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने कहा कि मेट्रो इंडिया का अधिग्रहण छोटे व्यापारियों और उद्यमों के साथ सक्रिय सहयोग के माध्यम से साझा समृद्धि का एक अनोखा मॉडल बनाने की हमारी नई कमर्शियल रणनीति के अनुरूप है। मेट्रो इंडिया भारत की B2B मार्केट में प्रमुख खिलाड़ी है। कंपनी ने एक ठोस मल्टी चैनल प्लेटफॉर्म बनाया है। ईशा अंबानी ने कहा कि हमारा मानना है कि भारत के व्यापारी और किराना ईको सिस्टम की हमारी समझ एवं मेट्रो इंडिया के नए स्टोर्स दोनों ही छोटे व्यवसायों के लिए वरदान होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें
Gold-Silver Price Today 21 January 2025: सोना-चांदी की कीमतों में फिर बदलाव, बढ़ी या घटी, जानें अपने शहर का भाव
Dixon Share Price: डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में लगा लोअर सर्किट, ब्रोकरेज ने तय किया टारगेट प्राइस
Zomato Share Price: जोमैटो के शेयर धड़ाम, जानें ब्रोकरेज का अनुमान
IREDA QIP Issue: IREDA का फंड जुटाने का प्लान, फिर भी दवाब में शेयर, ग्रोथ की उम्मीद बरकरार
Denta Water IPO GMP: 49% चल रहा डेंटा वॉटर का GMP, 22 जनवरी को खुलेगा IPO, कर लें तैयारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited