रिलायंस रिटेल ने किया एक और कंपनी का अधिग्रहण, ईशा अंबानी ने कहा- छोटे व्यवसायों के लिए वरदान

गुरुवार को बीएसई पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर 2595.20 के स्तर पर खुला। पिछले सत्र में यह 2584.40 पर बंद हुआ था। मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 17,44,843.61 करोड़ रुपये है।

रिलायंस रिटेल ने किया एक और कंपनी का अधिग्रहण, ईशा अंबानी ने कहा- छोटे व्यवसायों के लिए वरदान

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने एक और बड़े ब्रांड का अधिग्रहण किया है। रिलायंस रिटेल ने मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Metro India) में 100 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी खरीद ली है। इसके लिए कंपनी ने समझौत पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि मेट्रो इंडिया पहली ऐसी कंपनी है जिसने भारत में कैश एंड कैरी बिजनेस फॉर्मेट पेश किया। भारत में यह कंपनी साल 2003 से काम कर रही है। हालांकि 2,850 करोड़ रुपये की ये डील समापन समायोजन के अधीन है।

संबंधित खबरें

21 शहरों में काम कर रही है कंपनी

संबंधित खबरें

मेट्रो इंडिया में करीब 3,500 कर्मचारी काम कर रहे हैं। इस कंपनी की उपस्थिति 21 शहरों में हैं और यह 31 बड़े प्रारूप वाले स्टोर का संचालन करती है। मालूम हो कि भारत में मल्टी चैनल B2B कैश एंड कैरी होलसेलर बिजनेस की पहुंच करीब 30 लाख ग्राहकों तक है। इनमें से करीब 10 लाख ग्राहक स्टोर नेटवर्क और eB2B ऐप के जरिए खरीदारी करते हैं। वित्तीय वर्ष 2021-22 में मेट्रो इंडिया की बिक्री € 926 मिलियन यानी 7700 करोड़ रुपये रही थी। यह देश में इस कंपनी का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है।

संबंधित खबरें
End Of Feed